Breaking news

Breaking News: नहीं रहे दुनिया के प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी, देखने पहुंचे ये लोग

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के आला नेता अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे. पिछले 24 घंटों से तबियत नाजुक होने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. बता दें, 93 साल की उम्र में अटलजी ने अपनी आखिरी सांस ली. अटलजी की तबियत काफी समय से नाजुक चल रही थी. बुधवार रात को एम्स ने अटलजी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया था. इस हेल्थ बुलेटिन में जानकरी दी गयी कि पिछले 24 घंटों में उनकी हालत काफी बिगड़ गयी है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. कुछ महीने पहले (11 जून) को उन्हें एम्स में यूरिन इन्फेक्शन के कारण भर्ती किया गया था. पिछले 9 सालों से अटल जी बीमार चल रहे थे और इस दौरान उन्हें कई तरह के इन्फेक्शन ने अपनी चपेट में लिया था.

शाम ५ बजकर ५ मिनट पर हुआ निधन

साल 2009 में भी अटलजी की तबियत काफी ज्यादा बिगड़ गयी थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिस वजह से कई दिनों तक उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. हालांकि, ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी. इसके बाद खबरें आई कि अटलजी लकवे के शिकार हो गए हैं. इस वजह से उन्होंने बोलना छोड़ दिया था. बाद में स्मृति लेप होने के कारण उनकी याद्दाश्त भी कमजोर हो गयी. उन्होंने लोगों को पहचानना बंद कर दिया था. बता दें, 11 जून को उन्हें लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी सबंधित दिक्कतों के बाद एम्स में एडमिट किया गया था.

बता दें, अटलजी से मिलने के लिए तमाम पार्टी के नेताओं का जमावड़ा लगा था. मोदी कैबिनेट के अधिकतर मंत्री अटलजी से मिलने एम्स पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी अटलजी से 2 बार मिलने एम्स पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, अश्वनी चौबे, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, शहनवाज़ हुसैन, हर्षवर्धन समित कई अन्य आला नेता उन्हें मिलने पहुंचे थे. जानकारी के लिए बता दें अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है.

अटल जी के निधन पर मोदी जी टी ट्वीट

मोदी जी ने फिर किया है ट्वीट

मोदी जी ने फिर किया ट्वीट

और फिर भी मोदी जी नहीं रुके , मोदी जी ने फिर किया ट्वीट

हमारी भगवान से प्राथना है की भगवान् उन की आत्मा को शांति दें

Back to top button