Interesting

मजेदार जोक्स: एक भिखारी भीख मांगने बैंक में खड़ी लाइन में गया, उसने last में खड़े इंसान से भीख

आजकल के इस स्ट्रेस भरी लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. लेकिन खुद पर इतना जुल्म ढाना भी गलत है. अगर आप अपने साथ ऐसा करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब तरह-तरह की बीमारियां आपको अपने चपेट में ले लेंगी. इसलिए स्वस्थ रहने का पहला मंत्र यही है कि खुद के लिए थोड़ा समय निकालना और मन को प्रसन्न रखना. यदि आपका मन प्रसन्न रहेगा तभी आप स्वस्थ रहेंगे. अब प्रश्न ये है कि मन को खुश करने के लिए क्या किया जाए. क्या किया जाए जो दिनभर की थकान दूर हो जाये और चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाए. यह सुनने में आपको बहुत मुश्किल लग रहा होगा लेकिन है बहुत आसान. यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर इंटरनेट पर वायरल जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी प्रसन्न रहेगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हैं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

गांव से एक मुसाफिर गुजर रहा था उसने एक बच्चे को खेलते

देखा और बोला, “बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे?”

बच्चा- अगर लस्सी हो जाये तो?

मुसाफिर- तब तो बहुत ही अच्छा होगा

बच्चा भाग कर गया और लस्सी ले आया. मुसाफिर ने 5 लोटा लस्सी पीने के

बाद बच्चे से पूछा, “क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता?”

बच्चा- पीते तो सब हैं लेकिन आज लस्सी में चूहा गिर गया था

और उसी में मर गया

मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर दे मारा…

बच्चा रोते हुए बोला, “मम्मी इन्होंने  लोटा तोड़ दिया.

अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे?”

पत्नी ने मायके से पति को फोन किया

पत्नी- कैसे हो

पति- इक हूं

पत्नी- मेरी याद आती है तब क्या करते हो?

पति- तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘केसर पिस्ता’ खा लेता हूं….

और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?

पत्नी- मै भी ‘रॉयल स्टैग ’ का क्वाटर और तीन सिगरेट

पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूं.
पति बेहोश…

मैडम क्लास में पढ़ा रही थी
मैडम- अगर इरादा पक्का हो तो
जो चाहो वो पाया जा सकता है

पप्पू- छोड़िये मैडम सब कहने की बातें हैं
मैडम (गुस्से में)- नालायक, ये सच बात है
पप्पू- अगर ऐसा होता तो आप
मेरी मैडम नहीं बल्कि मिसेज होतीं

मैडम बेहोश…

पति पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे.
पति ने पान की दुकान पर गाड़ी रोकी..
पति- भईया एक पान बनाना

पति ने पान लेकर बीवी को खिला दिया..
पानवाला- आपने पान बीवी को क्यों खिला दिया?
पति- क्यूंकि मैं तो बिना पान खाये भी चुप रह सकता हूं

संता पंजाब पुलिस में भर्ती हो गया.
चोर तालाब में नहा रहा था
संता- ओए क्या कर रहा है?

चोर- तालाब में बिना कपड़ों के नहा रहा हूं
संता- साले, जल्दी बाहर आकर कपड़े पहले ले,
तेरी तलाशी लूंगा

अगर जोक्स पसंद आये हों तो लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button