पीएम मोदी ने किया ‘आयुष्मान भारत योजना’ का ऐलान, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
इस 15 अगस्त को पूरे भारत ने अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाया है और पूरा देश आजादी के रंग में सराबोर हो गया. ऐसे में सभी को प्रधानमंत्री के लाल किले से भाषण का इंतजार था जब वे अपनी बातों से लोगों को कुछ बताएं कि उनके मन में देश हित के लिए क्या चल रहा है. स्वतंत्रता दिवस के खुशनुमा मौके पर पीएम ने लाल किले पर ध्वजा रोपण किया और फिर अपना भाषण शुरु किया. इस बार लाल किले से पीएम मोदी ने किया ‘आयुष्मान भारत योजना’ का ऐलान, जिसमें भारत के 11 राज्यों के कुछ चुनिंदा जिलों में आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू होगी. पीएम मोदी जी ने लाल किले से अपने भाषण में अपनी इस महत्वकांक्षी योजना को जल्दी से जल्दी लागू करने की घोषणा की और बताया कि इस योजना का लाभ कब से और किसको मिलने वाला है तो चलिए हम आपको पूरी योजना के बारे में बताते हैं.
पीएम मोदी ने किया ‘आयुष्मान भारत योजना’ का ऐलान
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बताया कि लोगों को ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ आने वाले सितंबर से मिलने के पूरे आसार है. इस योजना के प्रीमियम भुगतान केंद्र और राज्य सरकारें करने वाली है, इस योजना में शामिल किए जाने वाले हर परिवार को इलाज के लिए सालाना करीब 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा. इस योजना से देश के 10 करोड़ परिवारों और 50 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. जिसमें ग्रामीण इलाकों के 8.03 करोड़ और शहरी क्षेत्रों के 2.33 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल किया जाएगा, जिसमें पंजाब, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली जैसे नामों तर इस योजना का लाभ लेने के लिए सहमति नहीं जताई है और ओडिसा ने तो इसमें शामिल होने से ही इंकार कर दिया है. अभी तक 22 राज्य ट्रस्ट मॉडल के तौर पर इस योजना में सहमती जता चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस योजना के तहत बीमा करने के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है. अस्पताल में भर्ती होने से पहले के स्वास्थ्य संबंधी खर्च और डिस्चार्ज होने के बात तक के खर्च को इस योजना में शामिल किया गया है. बीमा कराने के पहले दिन से ही सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी, अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आने और जाने का भत्ता भी दिया जाएगा.
इस योजना के नियम के अनुसार लाभार्थी गरीब और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कमजोर परिवार वाले ही होने चाहिए. लाभार्थियों को आर्थिक आधार पर चुना जाएगा, जिसमें 80 फीसदी की पहचान हो चुकी है लेकिन परिवार में सदस्यों की संख्या की सीमा तय नहीं, पर ये बिल्कुल सही है कि हर उम्र के सदस्य को लाभ मिलेगा.
इस योजना में 1,354 पैकेज हैं जिसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियां कवर की जाएंगी.
इस योजना में सरकारी और चुने हुए निजी अस्पताल में कैशलेस सुविधा भी मिलेगी.