Viral

बॉयफ्रेंड- अगर मुझे करोड़ों रुपये का घाटा हो जाये, तो तुम फिर भी मुझसे शादी करोगी?

आजकल के स्ट्रेस भरे इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम माना जाता है. आप किसी का दिल तो आसानी से दुखा सकते हैं लेकिन किसी को खुशी देना सबसे मुश्किल काम है. ये कहावत बिलकुल सच है कि ‘laughter is the best medicine’. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए खुश रहना किसी दवाई की तरह काम करता है. भले ही कुछ देर के लिए लेकिन हंसने से व्यक्ति बड़े-बड़े गम भूल जाता है. यह उनके लिए एक स्ट्रेस बर्स्टर की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही पति-पत्नी, जज-चोर, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड आदि के जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. इन जोक्स को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से लाइक और शेयर किया जा रहा है. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला.

मैडम- टीटू तेरी नजर कहां है?

टीटू- सॉरी मैडम…!!

मैडम- ज्यादा स्मार्ट मत बन, अपनी किताब पे नजर रख.

मैं बच्चों की शक्ल देखकर बता देती हूं

कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

टीटू- मैडम आपने फिर भी अपना दुपट्टा ठीक क्यों नहीं किया?

एक आदमी चिंटू के घर आया और पूछा

आदमी- तुम्हारे दादाजी कहां हैं?

चिंटू- हमारे दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे

आदमी- कैसे चल बसे, क्या हुआ था उनको?

चिंटू बोला- हुआ तो कुछ नहीं था, योगा कर रहे थे और करते-करते चले गए…

आदमी- योग करते हुए कैसे चल बसे?

चिंटू- बाबा रामदेव ने बोला कि सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब छोड़ना…

तुरंत लाइट चली गई और फिर 3 घंटे बाद आई,

तब तक दादाजी चल बसे.

गप्पू होटल में बैठा था.

उसने देखा कि कुछ दूर खड़ा वेटर बार-बार खुजली कर रहा है.

गप्पू ने वेटर को बुलाया और पूछा- खुजली है क्या?

वेटर- साहब, मेन्यू में होगा तो जरूर मिलेगा

राहुल गांधी किसानों से मिलने गया..
राहुल- ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं?
किसान- साब मिटटी है न खेत में इसलिए..
राहुल- ओह्ह…चिंता मत करो, हमारी सरकार आयी तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे
किसान बेहोश…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button