Viral

मजेदार जोक्स: चार शराबी एक जनाजे को उठाकर जल्दी-जल्दी कब्र के ऊपर से जा रहे थे

नाई ने बाल काटने शुरू किए

इतने में ही एक बहुत ही सुंदर औरत दुकान में आई

पप्पू ने बात शुरू की- नमस्ते जी! आप बहुत सुंदर हैं

औरत- शुक्रिया

पप्पू- क्या आज शाम को हम कहीं मिल सकते हैं?

औरत- जी नहीं, मैं शादीशुदा हूं

पप्पू- पति से कह देना सहेली से मिलने जा रही हूं

औरत- आप खुद ही कह दो, इस समय आपके बाल काट रहे हैं

(अब पप्पू गंजा है)

 

सोनू और मोनू चाय की दुकान पर बैठकर बातें कर रहे थे।

सोनू मोनू से- कल मैंने तेरी गर्लफ्रेंड को नहाते हुए देखा.

क्या आइटम है!

मोनू- तेरी हिम्मत कैसे हुई उसे नहाते हुए देखने की?

मैं तेरा खून पी जाऊंगा

सोनू- अरे, तू गलत समझ रहा है. मैं नहा रहा था और वो गली से जा रही थी.

एक दिन टप्पू अपनी गर्लफ्रैंड पिंकी को होटल ले गया

वहां जाकर पिंकी ने महंगे खाने का आर्डर दिया

टप्पू (पिंकी से)- तुम अपनी मां के घर भी ऐसा ही खाना खाती हो?

पिंकी- मां के साथ डिनर करने के बाद मैं अपने कमरे में जाती हूं,

किसी होटल के कमरे में नहीं!

एक लड़के की मां को पता चल गया कि उसका बेटा डांस बार में गया था

मां ने पहले तो लड़के को खूब डांटा और फिर बोली- अच्छा ये बताओ…

तुमने वहां पर कोई ऐसी चीज तो नहीं देखी, जो तुम्हे नहीं देखनी चाहिए थी?

लड़का- हां देखी, वहां पिताजी भी बैठे हुए थे!!

पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई तो पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा गई.

लेकिन वह मरी नहीं, बीमार हो गई.

पति (गुस्से से बोला)- 100 बार कहा है चीजें देखकर खरीदा करो,

अब लो पैसे भी बर्बाद हुए और काम भी नहीं हुआ

Back to top button