Interesting

सीरियल इश्कबाज रहे हैं प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर, कई लड़कियों के साथ लिव इन में भी रहे हैं निक

बॉलवुड से हॉलीवु़ड का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जब इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की होगी तो नहीं सोचा होगा कि वे किस अमेरिकन से शादी करने के बारे में सोच भी सकती हैं. प्रियंका के इस फैसले के भारत के कई लड़कों का दिल टूट गया और उनका इस देसी गर्ल से सिर्फ एक ही सवाल है क्या हम भारतीय लड़के मर गए थे लेकिन प्यार पर किसका ज़ोर है. प्रियंका का दिल अपनी उम्र से 10 साल छोटे निक जोनस के लिए धड़का अब इसमें क्या किया जा सकता है. प्यार तो प्यार होता है, छोटे से हो या बूढ़े से, अमीर से हो या गरीब से, जिससे होना होता है हो जाता है लेकिन सीरियल इश्कबाज रहे हैं प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर, अब इनकी शादी कब होगी और कब तक टिकेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ सगाई कर ली है और इसी साल अक्टूबर में शादी भी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका ने ये सगाई अपने जन्मदिन यानि 18 जुलाई के दिन की न्यूयॉर्क में की और अब वे अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. तीन महीने पहले प्रियंका निक को इंडिया भी लाई थीं और वे कुछ दिन अपने परिवार के साथ रहीं फिर वे कुछ जगह घूमे फिरे और फिर वे वापस अमेरिका चली गईं. जब वे दोनों भारत आए थे तो कपल के तौर पर बॉलीवुड की पार्टियों में शामिल हुईं. इंटरनेट पर उनकी कई तस्वीरें वायरल भी हुई थीं, प्रियंका के अलावा निक की जिंदगी में बहुत सी ऐसी लड़कियां रही हैं जिनके साथ वे लिव इन में भी रहे और पब्लिक प्लेज पर इंटिमेट भी हुए.

कुछ महीने पहले निक जोनस छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया गए थे, जहां उनकी Annalisa Azaredo नाम की एक ऑस्ट्रेलियन एक्स गर्लफ्रेंड़ से मुलाक़ात हुई थी. कुछ घंटे की इस मुलाकात में वे पब्लिक प्लेज पर उस लड़की से इतने क्लोज़ हो गए थे कि वो उनके साथ की पब्लिक प्लेस पर कोज़ी होते हुए तस्वीर कैप्चर हो गई. ये तो था इस लिस्ट का पहला नाम, इसके अलावा भी निक की कई गर्लफ्रेंड रही हैं और उनके साथ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायर होती रहती हैं. निक की पहली गर्लफ्रेंड उनकी 15 साल की उम्र में बनी थी.

16 सितंबर, 1992 को यूनाइटेड स्टेट में जन्में निक जोनस ने 10 साल की उम्र से गाना शुरु कर दिया था, लेकिन उन्हें कामयाबी अपने भाईयों के साथ मिलकर ‘जोनस बैंड’ को बनाने के बाद मिली. निक म्यूजिक कंपोजर, सिंगर, एक्टर और रिकॉड प्रोड्यूसर हैं. निक जोनस ने 15 साल की उम्र में ही अफेयर्स शुरु कर दिये थे और उन्हें हमेशा अपनी उम्र से बडी़ लड़की ही पसंद आती थीं. इसका मतलब प्रियंका के ब्वॉयफ्रेंड एक नंबर के सीरियल डेटर रह चुके हैं. एक ज़माने में मिस्टर जोनस अमेरिकन सिंगर माइली सायरस के साथ भी प्यार में थे, मगर उनके साथ कुछ समय बाद ब्रेकअप हो गया.

इसके अलावा कभी सेलेना गोमेज के साथ भी निक के रिलेशन के काफी चर्चे रहे हैं. निक ने एक बार अपनी उम्र से 14 साल बड़ी अमेरिकन एक्ट्रेस केट हडसन के साथ भी अफेयर किया है.

इसके अलावा कभी GIGI HADID, कभी KENDALL JENNER तो कभी LILY COLLINS के साथ भी निक के लिंक-अप रहरे हैं और इनके साथ कई बार ये स्पॉट भी किये गये हैं. निक की लाइफ में कभी Delta Goodrem नाम की ये ऑस्ट्रेलियन सिंगर हुआ करती थीं जिसके साथ निक इतने क्लोज़ थे कि वो पब्लिक प्लेज पर भी इंटिमेट होने से नहीं शर्माते थे.

Back to top button