Trending

भूलकर भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ना देखें इन फिल्मों को, वरना समझिए आपकी खैर नहीं

प्रेमी जोड़ियां बहुत से काम एक साथ करना पसंद करते हैं और उन कामों में से फिल्में देखना भी एक काम है ज्यादातर जोड़ें थियेटर में जाकर कॉर्नर की सीट बुक करा लेते हैं और फिल्म के खूब मजे लेते हैं वैसे देखा जाए तो फिल्म देखने का मजा तो थिएटर में ही आता है परंतु बहुत से लोगों को अपने रूम में आराम से बैठकर लैपटॉप पर फिल्म देखने में मजा आता है वैसे भी आप सभी लोगों को पता है कि अभी बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में घर से बाहर निकलना बहुत कठिन हो रहा है और ऐसे में गरमा-गरम चाय और पकौड़े के साथ एक दूसरे का हाथ पकड़कर फिल्म देखने का मजा कुछ और ही होता है, हो सकता है कि आपने ने भी अपने पार्टनर के साथ फिल्म देखी हो और आपको भी खूब मजा आया हो परंतु इससे पहले आपको हम एक बात बता दें कि रोमांस को बरकरार रखने के लिए एक बहुत ही जरूरी बात का ध्यान रखना होगा? वह यह है कि आप फिल्म कौन सी देख रहे हैं।

वैसे देखा जाए तो फिल्में मनोरंजन के लिए ही होती है परंतु जो लड़कियां होती हैं वह कुछ बातों को बहुत ही जल्दी अपने दिल के ऊपर ले लेती है अगर आप अपनी पसंद की कोई फिल्म लगा देते हैं और उस फिल्म के अंदर आपकी गर्लफ्रेंड को कोई बात गलत दिखती है तो समझ जाइए उसके बाद आपका क्या होने वाला है? इसीलिए हम आज आपको इस लेख के माध्यम से कुछ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन फिल्मों को आप भूलकर भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ना देखें, नहीं तो आपकी मेहमान नवाजी में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।

आइए जानते हैं किन फिल्मों को गर्लफ्रेंड के साथ नहीं देखना चाहिए

“प्यार का पंचनामा”

लड़कों की सबसे फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में “प्यार का पंचनामा 1, 2” सबसे ऊपर आती है आप लोगों ने अपने दोस्तों के साथ यह फिल्म जरूर देखी होगी परंतु आप अपनी पसंदीदा फिल्म अपनी प्रेमिका को दिखाने की कोशिश भी मत कीजिए अगर आप एक सांस में कहे गए फेमस डायलॉग के दौरान या फिल्म के किसी अन्य सीन पर हंस दिए तो फिर जिंदगी भर आपके आंसू ही निकल सकते हैं।

“हंटर”

कभी कभी कपल्स में यह प्लान बन जाता है कि आज कोई एडल्ट सी सेक्सी फिल्म देखने चलेंगे अगर आपका भी इसी तरह का कोई प्लान बना है तो उनके साथ मर्डर, जिस्म या रंगरसिया जैसी फिल्म देख लें परंतु “हंटर” जैसी फिल्म का नाम भी उनके सामने मत लीजिएगा भले ही इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हो मगर इस फिल्म को देखने के पश्चात अगर आप किसी पड़ोसन या कामवाली से बात भी कर रहे होंगे तो आपकी गर्लफ्रेंड आपके ऊपर शक जरूर करने लगेगी और उसके बाद आपका क्या होगा वह तो आप ही बता सकते हैं।

“रमैया वस्तावैया”

आप सभी लोगों ने फिल्म “रमैया वस्तावैया” तो जरूर देखी होगी यह बहुत ही रोमांटिक फिल्मों में से एक है इस फिल्म में हीरो अपनी हीरोइन के लिए शहर से गांव में जाता है और ना जाने कितनी कितनी परेशानियों का सामना करता है और वैसे भी आप लोगों को पता ही है कि गर्लफ्रेंड की एक्सपेक्टेशंस तो वैसे भी कभी खत्म नहीं होती अगर आपने उनके साथ इस फिल्म को देख लिया तो उसके बाद आपके ऊपर खतरे की घंटी मंडराने लगेगी इसलिए पहले ही सावधान हो जाइए।

“हमारी अधूरी कहानी”

इस फिल्म में विद्या बालन और इमरान हाशमी ने बहुत ही अच्छी अदाकारी दिखाई है लेकिन इस फिल्म का एंड बहुत ही रुलाने वाला है और पूरी कहानी में दर्द ही दर्द भरा हुआ है ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो इस तरह की फिल्म दिखा कर उनको दुखी मत कीजिए वरना आपके रोमांटिक मूड की घंटी बच सकती है।

Back to top button