फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को लगा बड़ा झटका, कुछ ही घंटों में हुआ बुरा हाल
आजकल ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करता होगा आजकल के समय में फेसबुक का प्रयोग लगभग सभी लोग करते हैं परंतु अब फेसबुक का आने वाले समय में बहुत ही बुरा हाल होने वाला है जी हां, आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक ने जिस तरह कुछ ही समय में आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा दिया था उसी फेसबुक के कारण कुछ ही घंटों में मार्क जुकरबर्ग को अरबों का नुकसान हुआ है उन्होंने ऐसा अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनको इतने बड़े नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
खबरों के अनुसार महज कुछ ही घंटों में उनकी संपत्ति 16.8 अरब डॉलर घट गई है डाटा सिक्योरिटी को लेकर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग कि सोशल मीडिया कंपनी की लगातार आलोचना हो रही है और इसका असर अब कंपनी की कमाई पर भी साफ दिखाई देने लगा है बुधवार को कंपनी ने दूसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी किए इसमें यह नतीजा सामने आया कि अनुमान के मुताबिक यूजर बेस नहीं बढ़ा है और उसमें काफी कमी आई है यानी युवाओं की इस प्रसिद्ध सोशल मीडिया पर से भरोसा कम होने लगा है।
दरअसल फेसबुक के अधिकारियों को इस बात की पूरी जानकारी है कि आने वाले समय में कंपनी के लिए ग्रोथ कर पाना बहुत ही कठिन होगा फेसबुक की तरफ से जैसे ही कंपनी को हुए नुकसान की सूचना वॉल स्ट्रीट को दी गई वैसे ही कंपनी के शेयर धड़ाम से गिर गए कंपनी के शेयरों में 24 फ़ीसदी की कटौती हुई है जिसकी वजह से फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 1150 अरब रुपए कम हो गई है अगर इसी तरह फेसबुक के शेयरों में गिरावट होता रहा तो मार्क जुकरबर्ग को और भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि अब फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 13.7 अरब डॉलर की कमी आई है जिसकी वजह से मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति घटकर 70 अरब डॉलर पर आ गई है पिछले कई महीनों से फेसबुक यूरोप में नए डाटा कानूनों के साथ जूझ रही थी वही उसकी कांटेक्ट पॉलिसी और प्राइवेसी इश्यूज को लेकर भी खूब आलोचना हो रही है फेसबुक पर डाटा लीक को लेकर फर्जी खबरें फैलाने का भी आरोप लगा है कुछ ही दिनों पहले फेसबुक पर यूजर्स का डाटा किसी और को बेचने और चुनावों में किसी एक पार्टी को लेकर सहायता करने की बात भी सबके सामने आई थी।
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की हालत को देखकर तो यही लगता है कि वह इस तरह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और निवेशक वॉरने बफे को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे सफल बिजनेस के लिए ग्राहकों का विश्वास कितना जरूरी रहता है अब तो यह बात मार्क जुकरबर्ग को अच्छी तरह समझ आ गई होगी और इसका अंजाम भी वह देख चुके हैं इतना सब कुछ होने के बावजूद भी अगर इनको समझ नहीं आता तो इनको तो भगवान ही बचा सकता है जिस तरह यह आसमान की बुलंदियां छू रहे थे उसी तरह यह जमीन पर नजर आने लगेंगे।