हैलीकॉप्टर का सफर करने की इच्छा रखने वालों को पता होनी चाहिए इसकी कीमत
फिल्मों में या किसी तस्वीरों में आपने हैलीकॉप्टर की तस्वीर देखी होगी और उन तस्वीरों में उन हैलीकॉप्टर को देखकर आपको भी लगता होगा कि काश आप भी हैलीकॉप्टर में घूम पाते. कई बार ऐसा होता है कि बहुत से लोग हैलीकॉप्टर देख भी नहीं पाते और बहुत से लोग हर दिन हैलीकॉप्टर का सफर करते हैं. आमतौर पर लोग साइकिल, स्कूटर या फिर कार खरीदने की सोचते हैं लेकिन क्या आपने कभी हैलीकॉप्टर खरीदने के बारे में सोचा है ? बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज या बिजनेसमैन के पास अपना पर्सनल हैलीकॉप्टर होता है लेकिन उनकी कीमत आपको पता नहीं होगी. हैलीकॉप्टर का सफर करने की इच्छा रखनी चाहिए मगर ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं हो पाती.
हैलीकॉप्टर का सफर करने की इच्छा
आपने असल जिंदगी में हेलीकॉप्टर देखा तो होगा लेकिन ज्यादातर लोगों ने इससे सफर नहीं किया होगा. हेलीकॉप्टर से दुनिया का नज़ारा बहुत साफ और अलग होता है, इससे धरती को देखने का अलग मजा ही बहुत अलग होता है. आज हम आपको उसी हेलीकॉप्टर की कीमत के बारे में बताएंगे. एक वेबसाइट के अनुसार हम आपको हेलीकाप्टर की कीमत के बारे में बता रहे हैं. सबसे पहले आपको बता दें कि रॉबिंसन R-22 हेलीकॉप्टर की कीमत लगभग 250,000 US डॉलर है जिसे भारतीय रूपये में 1,71,23,750 रुपया बनता है. इसे दुनिया का सबसे किफायती हैलीकॉप्टर माना जाता है. R-22 की सस्ते परिचालन लागत होने के कारण, इसे अक्सर प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. ये दो सीट वाला हेलीकॉप्टर होता है. अब बात करते है दूसरे हेलीकॉप्टर की, जो पांच सीटों वाला होता है. उसे बेल बी 206 जेटरेंजर सैन्य सेवाओं और नागरिकों दोनों के लिए प्रयोग में लाया जाता है, ये बहुत ही लोकप्रिय हेलीकॉप्टर है. जिसकी कीमत 700,000 US डॉलर और भारतीय रूपये के हिसाब से 4,79,11,500 रुपये में मिलता है. इसी तरह के कई हैलीकॉप्टर के मॉडल आपको अलग-अलग कीमत पर आसानी से मिल सकते हैं लेकिन याद रहे उनकी कीमत करोड़ में ही होती है.
हैलीकॉप्टर से जुड़ी जानकारी
1. साल 1939 में Sikorsky ने पहले प्रोटोटाइप हैलीकॉप्टर, VS-300 बनाया था. ये यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के वीट-सिक्योरिटी डिवीजन के अंदर बनाया गया लेकिन साल 1907 में फ्रांस में Quadcopter में हैलीकॉप्टर बनाने का प्रयोग शुरु कर दिया गया था.
2. अगर हैलीकॉप्टर का इंजन बंद हो जाता है, तो हेलिकॉप्टर के रोटर मशीन को धीरे-धीरे जमीन पर जाने की इजाजत देता है, आमतौर पर जमीन पर ज्यादा आवाज के बिना उतरता है तो हैलीकॉप्टर खराब मौसम में भी सुरक्षित है और आप इसकी लैंडिंग धीरे-धीरे कर सकते हैं.
3. साल 1944 में पहले व्यक्ति को समुद्र से बचाया गया था, क्योंकि दोनों शांत समय और युद्धकालीन के कामों में हेलीकॉप्टरों द्वारा 3 मिलियन से ज्यादा जीव बचाया गया है.
4. यूएस में सिर्फ 11,000 से अधिक सिविल हेलीकॉप्टर संचालित हैं और दुनिया भर के 157 से अधिक देशों में संचालित 15,000 से अधिक सिविल हेलीकॉप्टर हैं.
5. अगर आप सैन्य हेलीकाप्टरों की बात करते हैं तो इसका अनुमान है कि 45,000 से ज्यादा ऑपरेटिंग दुनिया भर में हैं. हेलीकॉप्टर महासागरों के ऊपर उड़ सकते हैं लेकिन अगर ईंधन उपलब्ध कराया जाता है या इन-फ्लाईट रिफॉलिंग को नियोजित किया जाता है.