भारतीय सिनेमा : 1000 करोड़ क्लब में शामिल 8 ऐतिहासिक फिल्में, इस फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
हॉलीवुड की फिल्में हमेशा रिकॉर्ड तोड़ती हैं और वहां की ज्यादातर फिल्में 1000 करोड़ क्लब में शामिल होती हैं. मगर अब भारतीय सिनेमा भी हॉलीवुड से कम नहीं, क्योंकि अब भारतीय सिनेमा में बनी फिल्में भी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने लगी हैं. हाल ही में इसकी शुरुआत तो सुपरहिट फिल्म बाहुबली से हुई लेकिन ऐसी कई ऐतिहासिक फिल्में हुई हैं जिन्होंने अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल हुई हैं. आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मों का संग्रह लेकर आए हैं, ये हैं 1000 करोड़ क्लब में शामिल 8 ऐतिहासिक फिल्में, इन फिल्मों में हमारे बॉलीवुड के स्तंभ तीनों खान भी शामिल है. हालांकि इसमें एक फिल्म ऐसी है जो लोगों को इतनी पसंद है कि ये कई सालों तक सिनेमाघर में प्रदर्शित होती रही.
1000 करोड़ क्लब में शामिल 8 ऐतिहासिक फिल्में
1. दंगल (2016)
आमिर खान की इस फिल्म ने ना सिर्फ भारत में बल्कि चीन में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2200 करो़ड़ रुपये हुआ था.
2. बाहुबली (2017)
भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म जिसने बहुत कम समय में 2000 करोड का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन किया था.
3. मुगल-ए-आज़म (1968)
बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म का बजट 80 लाख के करीब था जबकि इसने 11 करोड़ का बिजनेस किया था. इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट (2018) में इसका टोटल कलेक्शन 2000 करो़ड़ हुआ.
4. शोले (1975)
बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में एक फिल्म शोले का बजट सिर्फ 2 करोड़ था लेकिन इस फिल्म ने 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट (2018) में इसका टोटल कलेक्शन 1700 का हुआ है.
5. हम आपके हैं कौन (1994)
सूरज बड़जात्या की सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन की कहानी में पारिवारिक कहानी के बीच एक प्यारी सी लव स्टोरी लेकर आए और छा गए. इस फिल्म का बजट 4 करोड़ के करीब था लेकिन इस फिल्म ने 135 करोड़ का बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया था. इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट (2018) में इसका टोटल कलेक्शन 1320 करो़ड़ है.
6. डिस्को डांसर (1982)
मिथुन के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म डिस्को डांसर लोगों की पसंदीदा रैट्रो फिल्म्स में से एक है. इस फिल्म का बजट 8 करोड़ था जबकि इसने 100 करोड़ के करीब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट (2018) में इसका टोटल कलेक्शन इसका कलेक्शन 1200 करोड़ रहा है.
7. गंगा जमुना (1961)
दिलीप कुमार और वैजयंती माला की जुगलबंदी वाली फिल्म गंगा-जमुना बहुत ही अच्छी फिल्म थी. दिलीप कुमार का वास्तविक वाला अभिनय देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए थे. इस फिल्म का बजट लगभग 1 करोड़ था और इस फिल्म ने 11.27 करोड़ का मुनाफा उठाया था. इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट (2018) में इसका टोटल कलेक्शन 1250 करोड़ रुपये है.
8. बॉबी (1973)
ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की एवरग्रीन फिल्म युवाओं के दिल पर आज भी राज करती है. इस फिल्म का बजट 2 करोड़ के करीब था जबकि इस फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस किया था. इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट (2018) में इसका टोटल कलेक्शन 1160 करो़ड़ है.
9. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट जोड़ी वाली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने जो धमाल मचाया था उसकी गूंज आज भी बॉलीवुड में गूंजती है. इस फिल्म का वजट लगभग 10 करोड़ था जबक इस फिल्म ने 140 करोड़ का बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया था. इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट (2018) में इसका टोटल कलेक्शन 1100 करोड़ रुपये लगभग है. इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल 2015 तक मुंबई के मराठा टेंपल में ये फिल्म 20 सालों तक लगी रही.