Trending

मज़ेदार जोक्स : प्लेटफॉर्म पर एक औरत को इतनी जोर से छींक आयी की उसकी सलवार का नाड़ा टूट गया,

सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था

“चाकू छुरियां तेज करा लो,
चाकू छुरियां तेज करा लो”

महिला- भइया, अक्ल भी तेज करते हो क्या?

फेरी वाला- हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये !

लड़का- सुन मुझसे शादी कर ले

लड़की- क्यों, ऐसा क्या है तुझमें?

लड़का- अरे हम आजकल बहुत डिमांड में हैं.
पूरा का पूरा देश ढूंढ रहा है हमको

लड़की- अच्छा!
पर तुम हो कौन?
लड़का- #विकास

पति पत्नी सब्जी मंडी गए..

पत्नी- सुनिए जी,
चार किलो मटर ले लूं?

पति- हां, ले लो

पत्नी- मैं लेने को नहीं पूछ रही.
तुम इतनी मटर छील पाओगे ना, ये पूछ रही हूं.

फेसबुक और व्हाट्सएप का भूत लोगों
पर इस कदर सवार है कि एक लड़की मरने

के बाद जब ऊपर गयी तो यमराज ने पूछा

यमराज- बेटी बता कहां जायेगी नरक में या स्वर्ग में?

लड़की- धरती से बस मेरा मोबाइल और चार्जर मंगा दो,

मैं तो कहीं भी रह लूंगी

इंटरव्यूअर- मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा.
बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है?

स्मार्ट लड़का- सर जिससे मिठाई बनती है वो खोया है
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है.

इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा..

इंटरव्यूअर- जिंदगी में कोई मुश्किल आयी तो क्या करोगे?

स्मार्ट लड़का- सर किसान के पास जाऊंगा

इंटरव्यूअर- क्यों?

स्मार्ट लड़का- क्यूंकि उसके पास हल है

इंटरव्यूअर बेचारा बेहोश होकर गिर पड़ा

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button