Spiritual

सावधान: अगर घर में रखते हैं माता लक्ष्मी जी की यह तस्वीरें, तो हो जाएंगे बर्बाद

इस दुनिया में हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है वह सफलता प्राप्त करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता है जिससे वह बहुत सारा पैसा कमा पाए परंतु अगर आप धन कमाना चाहते हैं तो इसके लिए धन की देवी माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना होगा अगर माता लक्ष्मी जी की कृपा हो तो व्यक्ति अपने सारे सपने पूरे कर सकता है और वह धनवान बन सकता है तभी तो ज्यादातर लोगों को देखा गया है कि वह अपने घर दुकान और कैश रखने की जगह पर माता लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाते हैं वैसे देखा जाए तो माता लक्ष्मी जी हर रूप में मंगलकारी होती है परंतु उनको कहीं भी स्थापित करने से पहले कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखना होता है अन्यथा आप कंगाल भी हो सकते हैं।

शास्त्रों के मुताबिक माता लक्ष्मी जी का वाहन निशाचर उल्लू है उल्लू रात के समय बहुत ही अधिक क्रियाशील होता है जब माता लक्ष्मी एकांत सुने स्थान अंधेरे खंडहर पाताल लोक आदि स्थानों पर जाती है तब वह उल्लू पर सवार होती है उल्लू पर विराजमान माता लक्ष्मी जी अप्रत्यक्ष धन अर्थात काला धन कमाने वाले व्यक्तियों के घरों में उल्लू पर सवार होकर जाती हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से माता लक्ष्मी जी की किन तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए और किन तस्वीरों को लगाना शुभ होता है इसके विषय में जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं माता लक्ष्मी जी की किन तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए

आप माता लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीरें अपने घर दुकान में ना लगाएं या ना उनकी पूजा करें जिसमें वह उल्लू की सवारी कर रही हो क्योंकि उनके इस रूप के पूजन से धन आगमन के सभी रास्ते बंद होने लगते हैं अगर आपको कहीं से धन लाभ की प्राप्ति हो भी जाती है तो वह ज्यादा समय के लिए नहीं रुकता है वह कहीं ना कहीं किसी ना किसी कार्य में खर्च हो जाता है।

आइए जानते हैं लक्ष्मीजी की किन तस्वीरों को रखना होता है शुभ

  • धन की देवी माता लक्ष्मी जी जब गरुड़ पर सवार होती हैं तब वह भगवान विष्णु जी के साथ विराजमान होती हैं तब वह आकाश भ्रमण करती है तथा गरुण वाहिनी कहलाती हैं अगर आप अपने घर में भगवान विष्णु जी और देवी लक्ष्मी जी गरुड़ पर सवार वाली तस्वीरें लगाते हैं तो इससे आर्थिक अभाव का सामना नहीं करना पड़ता है आप रोजाना विधि विधान से इस स्वरुप का पूजन कीजिए यदि आप ऐसा करेंगे तो इससे माता लक्ष्मी जी का वास आपके घर में हमेशा रहेगा।

  • धन की देवी माता लक्ष्मी जी के आठ स्वरुप है आप इनके 8 स्वरूपों में से किसी भी स्वरुप को अपने घर में स्थान दे सकते हैं गृहस्थ व्यक्तियों के लिए बैठी हुई लक्ष्मी माता समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक है कार्य स्थानों पर खड़ी माता लक्ष्मी जी की पूजा करने से दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की प्राप्त होती है।

  • अगर आप धन की देवी माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप माता लक्ष्मी जी का ऐसा स्वरूप विराजित करें जिसके अंदर वह भगवान विष्णु जी के चरण दबा रही हो।

  • अगर आप धन की देवी माता लक्ष्मी जी के साथ-साथ धन के देवता कुबेर की पूजा करते हैं तो इससे धन से संबंधित सभी परेशानियां दूर होती है यदि आप किसी भी देवी देवता के पूजन के साथ ही इनकी भी पूजा करते हैं तो यह बहुत ही लाभदायक होता है आप अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए कुबेर महाराज की उपासना कीजिए और कुबेर यंत्र पूजा घर में स्थापित कीजिए इससे आपको व्यापार में वृद्धि धन में वृद्धि ऐश्वर्य लक्ष्मी कृपा और घर में सुख समृद्धि मिलती है।

Back to top button