इन बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई जान कर आप भी रह जायेगे हैरान, और खुद को कहेगे इनसे ज्यादा होशियार
हम जब भी बॉलीवुड कलाकारों को देखते है तो हमारे मन में भी उनके जैसा बनने की इच्छा तो जरूर होती है . हम कई बार ये सोचते भी है कि काश हम इनकी तरह बहुत मशहूर होते . पर क्या आप जानते है कि ये बॉलीवुड सितारे शुरू से ही किसी अमीर घराने से सम्बन्ध नहीं रखते . बल्कि ये भी आम आदमी की तरह ही गरीबी से या मिडिल क्लास की परेशानियों को झेल कर यहाँ तक पहुँचते है . पर आप इन बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई जान कर आप भी रह जायेगे हैरान, . इनमे से कुछ तो ऐसे है जिन्होंने एक्टिंग की वजह से अपनी पढ़ाई ही पूरी नहीं की . चलिए हम आपको बताते है कि आपके ये चहेते बॉलीवुड सितार आखिर कहाँ तक पढ़े है .
1.बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – अमिताभ बच्चन..
इस श्रेणी में सबसे पहला नाम सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी का आता है . जिस तरह से बच्चन साहब ने एक्टिंग के करियर में झंडे गाड़े है . ठीक वैसे ही उन्होंने पढ़ाई के मामले में भी खुद को कभी पीछे नहीं रहने दिया . जी हां अमिताभ बच्चन ने इलाहाबद के ब्वॉयज हाईस्कूल से अपनी पढ़ाई की . फिर उसके बाद नैनीताल के एक मशहूर शेरवुड कॉलीजे से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. अब स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्चन साहब ने दिल्ली के मशहूर किरोड़ीमल कॉलेज से विज्ञान विषय में डिग्री हांसिल की. हालांकि बाद में अमिताभ जी ने अपने अभिनय करियर के लिए एक शिपिंग फर्म की नौकरी जरूर छोड़ दी थी.
आपको ये भी बता दें कि अमिताभ जी को दिल्ली और झांसी युनिवर्सिटी से भारत में डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है. तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से अमिताभ बच्चन को डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है. इसलिए हम कह सकते है कि अमिताभ बच्चन की जितनी चमक बॉलीवुड में है उतनी ही चमक शिक्षा के क्षेत्र में भी देखने को मिलती है .
2. बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – सलमान खान..
अब अगर बॉलीवुड के दबंग खान की बात की जाये तो इनका शिक्षित करियर भी काफी दिलचस्प है . सलमान खान ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से अपनी शुरूआती पढ़ाई की है. इसके बाद मुंबई के सेंट स्टैनिसलस हाई स्कूल में एडमिशन लिया . फिर बांद्रा के नैशनल कॉलेज में एडमिशन लिया जरूर था . पर फिर इन्होंने ड्राप आउट कर दिया . यानि पढ़ाई यही बीच में छोड़ दी .
3. बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – शाहरुख़ खान..
बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान भी पढ़ाई में किसी से पीछे नहीं है . शाहरुख़ दिल्ली के रहने वाले है . इसलिए उन्होंने दिल्ली के ही सेंट कोलंबस स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के ही मशहूर हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र विषय में डिग्री प्राप्त की. फिर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से जनसंचार में मास्टर की डिग्री भी हांसिल की . लेकिन उसके बाद शाहरुख ने अभिनय को ही अपने करियर के रुप में चुनना पसंद किया .
4. बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – आमिर खान..
हमारे बॉलीवुड में परफेक्ट कहलाने वाले आमिर खान के बारे में भी जरा सुनते जाईये . आमिर खान ने मुम्बई में ही तीन स्कूलों से शिक्षा हासिल की. आमिर खान ने केवल बारहवीं की पढ़ाई के बाद से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया . बस उनकी पढ़ाई के प्रति रूचि ज्यादा नहीं थी
5. बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – रणबीर कपूर..
अगर रणबीर कपूर की बात की जाये तो युवा पीढ़ी में उनका बहुत क्रेज है . वैसे रणबीर कपूर ने भी मुबंई में ही बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ाई की . हालांकि इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के द ली स्टार्सबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय की पढ़ाई जरूर की.
6. बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – अक्षय कुमार..
बॉलीवुड में खिलाडी कहलाने वाले अक्षय कुमार ने डॉन बॉस्को स्कूल से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की . इसके बाद उन्होंने दिल्ली के खालसा कॉलेज से अपनी स्नातक की डिग्री भी हांसिल की. लेकिन फिर वो बैंकॉक में मार्शल आर्ट सीखने के लिए चले गए. शायद इसलिए वो फिटनैस को लेकर हमेशा सीरियस ही रहते है .
7. बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – सैफ अली खान..
बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने सनवर के लॉरेंस स्कूल और लॉकर्स पार्क प्रेप स्कूल में अपनी पढ़ाई की. फिर उसके बाद अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए इन्होंने भी यूके के विनचेस्टर कॉलेज में एडमिशन लिया और यूके चले गए . अपनी पढ़ाई पूरी करके ही इन्होंने फिल्मो में कदम रखा .
8.बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – इमरान खान..
फिल्मो में अपने करियर बना रहे इमरान खान ने मुम्बई में केवल चौथी कक्षा तक ही पढ़ाई की . इसके बाद वो ऊटी के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करने के लिए चले गए . बस पढ़ाई को लेकर इनकी रूचि यही तक देखने को मिलती है .
9.बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – वरुण धवन..
आज की युवा पीढ़ी के हीरो वरुण धवन ने भी यूके के नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से अपनी बिजनेस मैनेजनेंट की डिग्री हांसिल की है.
10.बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – परिणीति चोपड़ा..
बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली परिणीति चोपड़ा ने भी यूके के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनैंस ऐंड इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है. इन्होंने शिक्षा को हमेशा सबसे पहले ही रखा .
11. बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – प्रियंका चोपड़ा..
आज हॉलीवुड तक पहुँच चुकी इस अभिनेत्री की पढ़ाई के बारे में जान कर आप हैरान रह जायेगे . जी हां प्रियंका ने लखनऊ से लेकर अमेरिका के स्कूलों तक तो पढ़ाई की है . मगर इसके बाद उन्होंने मुम्बई के जयहिंद कॉलेज में एडमिशन तो लिया पर अपनी पढ़ाई अधूरी ही छोड़ दी . यानि इन्होंने कोई डिग्री भी हासिल नहीं की .
12.बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – कैटरीना कैफ..
बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा रही कैटरीना का हाल तो ये है कि उन्हें पढ़ाई करने का मौका ही नहीं मिला . अभी वो केवल चौदह साल की थी जब उन्हें एक एजेंट की तरफ से मॉडलिंग का ऑफर मिला . इसलिए उन्होंने भी इस ऑफर को हां बोल दिया और पढ़ाई को छोड़ दिया .
13. बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – दीपिका पादुकोण..
अब इस नाम को कौन नहीं जानता . बाजीराव की मस्तानी के नाम से जानी जाने वाली दीपिका ने बेंगलुरु के एक सोफिया हाई स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद इन्होंने माउंट कारमेल कॉलेज से उच्चतर माध्यमिक शिक्षा भी हांसिल की.
14.बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – करीना कपूर खान..
अगर बॉलीवुड की बेबो की बात की जाये तो इन्होंने अपनी ज्यादातर शिक्षा मुम्बई से ही हासिल की . करीना ने मुम्बई के जमनाबाई नारसी स्कूल, फिर देहरादून के वेल्हम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल से अपनी पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मुंबई के मिठीबाई कॉलेज में दो साल तक वाणिज्य विषय का अध्ययन तो किया लेकिन वो स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पायी . यानि वो डिग्री हासिल नहीं कर पायी और पहले ही अपना फ़िल्मी करियर शुरू कर दिया .
15.बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – ऐश्वर्या राय बच्चन..
मिस वर्ल्ड बनने वाली ऐश्वर्या ने भी मुम्बई के सांताक्रूज आर्य विद्यामंदिर से अपनी स्कूली शिक्षा हांसिल की. फिर उन्होंने चर्चगेट के जयहिंद कॉलेज में एक साल तक पढ़ाई की . फिर ऐश्वर्या ने माटुंगा के रुपारेल कॉलेज से भी अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की. वैसे अपने स्कूली दिनों में ऐश पढ़ाई में बहुत अच्छी थी . वह एक आर्किटेक्ट भी बनना चाहती थी. लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर बनाने के लिए सब कुछ यानि पढ़ाई लिखाई छोड़ दी.
16.शिल्पा शेट्टी..
अब अगर बॉलीवुड की ठुमका क्वीन शिल्पा शेट्टी की बात की जाये तो शिल्पा ने मुंबई के सेंट एंथनी गर्ल्स हाईस्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की . इसके बाद उन्होंने माटुंगा के पोद्दार कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. वैसे शिल्पा शेट्टी ने कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हांसिल किया है.
17.विद्या बालन..
अपनी बिंदास एक्टिंग के लिए जानी जाती विद्या बालन ने भी मुंबई के सेंट एंथनी स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की . फिर इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से सामाज शास्त्र में अपनी स्नातक की पढ़ाई की और डिग्री हासिल की .
18.बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई – कंगना रनौत..
बहुत कम लोग जानते है कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना पंजाब से है . इसलिए उन्होंने चंडीगढ़ पंजाब के डीएवी मॉडल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण की. फिर इसके बाद वो मॉडल बनने की तमन्ना दिल में लेकर दिल्ली शहर पहुंच गई. मतलब कंगना ने शिक्षा के क्षेत्र में डिग्री का मुह भी नहीं देखा है .
19.सोनम कपूर..
बॉलीवुड में अपने खूबसूरत स्टाइल के लिए जानी जाती सोनम कपूर ने मुंबई के ही आर्य मंदिर से पढ़ाई पूरी की है. फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से भी पढ़ाई की है. हालांकि सोनम तो ग्रेजुएशन करना चाहती थी, लेकिन फिल्मों में काम करने की वजह से उन्होंने बारहवीं क्लास के बाद ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी.
20.आलिया भट्ट..
बॉलीवुड की सबसे यंग एक्ट्रेस आलिया का हाल तो बहुत बुरा है . वो खुद ये कहती है कि उन्होंने केवल नाम मात्र के लिए ही पढ़ाई की है . जी हां दसवीं पास करने के बाद ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी . यानि कि ऐसा कहा जा सकता है कि उनके दिमाग में तो कभी डिग्री का ख्याल आया तक नहीं होगा .
इन बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई को जानने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि पढ़ाई से ज्यादा मेहनत जरुरी है . अगर पढ़ाई इतनी महत्वपूर्ण होती तो आज शायद ये बॉलीवुड सितारे कभी सितारे बन ही नहीं पाते . इनकी शिक्षा के प्रति रूचि को देख कर आप जान ही गए होंगे कि इनके जीवन में शिक्षा का कितना महत्व है . इसलिए इनकी तरह सपने देखने से पहले ये समझ लीजिये कि मीडिया की चकाचौंध जीवन भर साथ नहीं देने वाली. जब कि शिक्षा का ज्ञान हमेशा साथ देता है . इसलिए आप भी इन सितारों में से एक सितारा जरूर बनिए पर शिक्षा का ज्ञान हासिल करने के बाद .