क्यों माना जाता है एक साथ थाली में 3 रोटियां परोसना अशुभ, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान
यह बात सही ही कहा जाता है जो स्वाद घर की रोटियों में होता है वह स्वाद बाहर खाने में नहीं मिल सकता अगर बाहर खाया जाए तो सिर्फ पेट भरता है मन नहीं भर पाता, अब आपके मन में विचार आ रहा होगा कि हम आखिर खाने-पीने की बात क्यों कर रहे हैं हम खाने पीने की बात इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज हम आपको खाने की थाली से जुड़े हुए कुछ रहस्य आपके सामने खोलने वाले हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आखिर ऐसा क्यों होता है खाने की थाली में रखी गई रोटियों के बारे में एक प्रथा आज भी चलती आ रही है अगर आप थाली में रोटी के राज के बारे में जान लेंगे तो आप हैरत में पड़ जाएंगे जी हां यह रोटी का हैरान कर देने वाला सत्य या अंधविश्वास है।
आप लोगों ने हमेशा घर या रिश्तेदारों में यह देखा होगा कि खाने की थाली में दो या चार रोटियां परोसी जाती है परंतु 3 रोटियां कभी भी नहीं परोसी जाती है क्योंकि खाने की थाली में 3 रोटियां परोसना अशुभ माना जाता है इसलिए तीन रोटी कभी भी कोई अपने शत्रु को भी नहीं देता है कभी भूलकर भी थाली में एक साथ तीन रोटियां नहीं रखनी चाहिए अगर कभी ऐसी स्थिति आ जाए कि 3 रोटियां देनी पड़े तो उन रोटियों को आप तोड़ कर दे सकते हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से खाने की थाली में 3 रोटियां रखना अशुभ क्यों माना जाता है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
यदि हम हिंदू मान्यता के अनुसार देखें तो तीन नंबर अपने आप में ही अशुभ माना जाता है इन्हीं कारणों से कोई भी शुभ कार्य आरंभ करने से पहले इस 3 की संख्या का खास ख्याल रखा जाता है कोई भी शुभ कार्य को कोई तीन व्यक्ति मिलकर नहीं करते हैं किसी भी शुभ कार्य या धार्मिक कार्य के लिए तीन वस्तुओं को शामिल नहीं किया जाता है ऐसे में खाना परोसते समय भी इस नियम का पालन करना बहुत ही आवश्यक होता है।
ऐसी मान्यता है कि 3 रोटियां किसी व्यक्ति के निधन के पश्चात उसके त्रयोदशी संस्कार से पहले निकाले जाने वाले भोजन में ली जाती है जो भोजन निकाला जाता है उसको निकालने वाले के अलावा और कोई नहीं देखता है इसी कारण से किसी व्यक्ति की थाली में 3 रोटियां परोसना मृतक के भोजन के समान माना जाता है इसके साथ ही 3 रोटियां खाने से व्यक्ति के मन में शत्रुता के भाव उत्पन्न होने लगते हैं यह मान्यता काफी पुराने समय से चलती आ रही है।
इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी बताया गया है विशेषज्ञों की मानें तो किसी भी व्यक्ति के भोजन में दो रोटियां एक कटोरी दाल 50 ग्राम चावल और एक कटोरी सब्जी ही अनिवार्य होता है यानी इसे ही एक व्यक्ति के लिए संतुलित आहार माना गया है जिससे व्यक्ति को काफी मात्रा में ऊर्जा प्राप्त होती है और वह ज्यादा खाने से बच भी जाता है ऐसे में 3 या अधिक रोटी रख दे तो आप खा लेंगे जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होगा अगर धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो हर तरह से 3 रोटियां खाना संतुलित आहार नहीं माना गया है।