गर्मियों में पुदीना है वरदान, जानिए इसके अद्भुत फायदे
पुदीना प्रकृति की तरफ से इंसान को दिया गया वरदान है पुदीने को ऐसे ही गुणकारी नहीं कहा गया है पुदीना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है पुदीना एक ऐसा पौधा है जिसको आप घर की छोटी जगहों और गमलों में भी उगा सकते हैं वैसे तो पुदीने को ऐसी जगहों पर उगाया जाता है जहां पर पुदीने को बराबर लगातार मात्रा में पानी मिलता रहे भारत की धरती माता हमें समय-समय पर ऐसे फल और सब्जियां देती रहती है जो हमारे शरीर के लिए अमृत के समान होते हैं इन पदार्थों के नियमित इस्तेमाल से बीमारियां दूर होती है और आने वाली बीमारियों से बचा भी जा सकता है पुदीना भी एक ऐसा ही खाद्य पदार्थ है जिसका गर्मियों में नियमित रूप से सेवन करने से शरीर को बहुत से फायदे प्राप्त होते हैं।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पुदीने से मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं पुदीने के सेवन से मिलने वाले फायदों के बारे में
याददाश्त में लाभ
अगर किसी व्यक्ति को कोई भी चीज बहुत ही मुश्किल में याद रहती है तो ऐसी स्थिति में पुदीने की चाय पीना फायदेमंद होता है क्योंकि एक अध्ययन में इस बात का पता चला है कि पुदीने की चाय स्वस्थ वयस्कों की याददाश्त लंबी अवधि के लिए सुधार सकती है।
पाचन क्रिया में लाभदायक
यदि किसी व्यक्ति को पेट में गैस या फिर पेट से संबंधित किसी प्रकार की कोई बीमारी है तो पुदीना इसका रामबाण इलाज है यदि पुदीने की चटनी या शरबत पिया जाए तो इससे पेट को ठंडक मिलती है और लीवर में एकत्रित जहरीला पदार्थ बाहर निकल जाता है यदि पुदीने का नियमित रूप से सेवन किया जाए तो इससे पाचन शक्ति मजबूत होती है।
बच्चों को दूध पिलाने वाली मां को लाभ
जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं उनकी छाती में दर्द होने पर पुदीने का तेल मालिश करना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।
सांस की बीमारियों में लाभ
यदि नियमित रूप से पुदीने का सेवन किया जाए तो इससे सांस की घबराहट और सरसराहट जैसी बीमारियों में लाभ प्राप्त होता है पुदीने के तेल से छाती पर मालिश करने से छाती का दर्द भी ठीक होता है यदि आयुर्वेदिक सिरप में पुदीने का इस्तेमाल किया जाए तो अस्थमा में भी लाभ प्राप्त होता है।
सिर दर्द
यदि किसी व्यक्ति के सिर में दर्द की परेशानी है तो पुदीने का तेल लगाने से सिर दर्द में तुरंत राहत प्राप्त होता है आयुर्वेदिक तेलों में पुदीने का बहुत इस्तेमाल किया जाता है इसका तेल बालों और शरीर की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
खून में वृद्धि
यदि नियमित रूप से पुदीने का सेवन किया जाए तो इससे शरीर का हीमोग्लोबिन बढ़ता है वैसे देखा जाए तो हरी साग सब्जियां भी खून बढ़ाने में काफी मददगार होती है।