Viral

खराब मूड को चुटकी में ठीक कर देंगे ये मजेदार जोक्स, हंसते-हंसते हो जाएंगे पागल

आजकल के इस स्ट्रेस भरी लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. लेकिन खुद पर इतना जुल्म ढाना भी गलत है. अगर आप अपने साथ ऐसा करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब तरह-तरह की बीमारियां आपको अपने चपेट में ले लेंगी. इसलिए स्वस्थ रहने का पहला मंत्र यही है कि खुद के लिए थोड़ा समय निकालना और मन को प्रसन्न रखना. यदि आपका मन प्रसन्न रहेगा तभी आप स्वस्थ रहेंगे. अब प्रश्न ये है कि मन को खुश करने के लिए क्या किया जाए. क्या किया जाए जो दिनभर की थकान दूर हो जाये और चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाए. यह सुनने में आपको बहुत मुश्किल लग रहा होगा लेकिन है बहुत आसान. यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर इंटरनेट पर वायरल जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी प्रसन्न रहेगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हैं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

बाप- बेटा मैंने तेरे लिए एक लड़की देखी है.

वो रूपवती है, गुणवती है और सरस्वती है.

बेटा- लेकिन पापा मैं एक लड़की से प्यार करता हूं

और वो गर्भवती है.

बाप बेहोश!

लड़का- आज मैं वो तीन शब्द तुमसे कहना चाहता हूं.
लड़की- वो तीन जादुई शब्द I love you है ना?
Wow! कितने दिन से मैं इंतजार कर रही थी.
लड़का- चेन्नई जीत गई.
लड़की- तु सिंगल ही मरेगा.

पत्नी- कहां पर हो?
पति: एक्सीडेंट हो गया है. हॉस्पिटल जा रहा हूं.
पत्नी: ध्यान देना, टिफिन टेढ़ा न हो जाये वरना दाल गिर जायेगी.

कब्रिस्तान के आगे दो व्यक्ति बात कर रहे थे.

कितने आराम से सो रहे हैं ये लोग.

उतने में एक मुर्दा खड़ा हो गया और बोला-

क्यों नहीं सोएंगे, जान दे के जगह ली है!

Back to top button