नरसिम्हा राव की अधूरी किताब होगी पूरी, बढ़ेंगी सोनिया की मुश्किलें
देश में आर्थिक सुधारों को लागू करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव कांगेस पार्टी से पहले ‘गैर गांधी’ प्रधानमंत्री थे जो गांधी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते थे। अपने निजी और राजनैतिक जीवन के अनुभवों पर ‘ द इनसाइडर’ नाम की विवादास्पद किताब लिखने वाले राव ‘इंसाइडर’ का सीक्वल लिख रहे थे लेकिन 2004 में उनका देहांत हो गया। राव के निजी पेपर्स और साक्षात्कार पर बेस्ड उनकी इस अधूरी किताब को पत्रकार और पीएचडी कर रहे विनय सीतापति पूरा कर रहे हैं। जुलाई में आने वाली इस किताब में इमर्जेंसी और राजीव गांधी से रिश्तों में आई खटास सहित बाबरी मस्जिद विध्वंस में नरसिम्हा राव की भूमिका पर खुलकर चर्चा की गई है।
बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद नरसिम्हा राव का कांग्रेस पार्टी में काफी विरोध हुआ लेकिन इसके बावजूद वह अपना प्रधानमंत्री पद बचाए रखने में कामयाब रहे और साथ ही पहले से मजबूत स्थिति में आ गए। किताब में जिक्र है बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद राव ने कहा वह मस्जिद को दोबारा बनवाएंगे लेकिन विनय सीतापति को मिले कई पत्रों में यह बात सामने आई है कि उनकी कैबिनेट के ही कई लोगों ने इस कदम का विरोध किया था।
नरसिम्हा राव की अप्वाइंटमेंट डायरी से पता चलता है जिस दिन बाबरी मस्जिद गिराई जा रही थी एस्ट्रोलोजर एन के शर्मा राव के साथ थे। कैबिनेट मीटिंग देर से बुलाने का कारण कारसेवकों को काम पूरा करने देना नहीं था। राव देर शाम तक कल्याण सिंह सरकार को बर्खास्त करने का इंतजार सिर्फ इसलिए करते रहे ताकि सरकार की बर्खास्तगी के इस फैसले में विरोधी अर्जुन सिंह को भी शामिल कर सकें। जुलाई में आने वाली इस किताब की चर्चा अभी से शुरू हो गई है ऐसी आशंका भी जताई जा रही कि इस किताब में कई बड़े राज से पर्दा उठ सकता है।