राधिका आप्टे की इस शार्ट फिल्म को देखने के बाद सस्पेंस की अलग ही दुनियाँ नजर आती है!
राधिका आप्टे बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। अगर ये कहा जाए कि इन्होने भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी है तो ये कहना गलत नहीं होगा। राधिका अपने रोल को जिस संजीदगी के साथ निभाती हैं, उसके बारे में कहना ही क्या। अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई “पार्च्ड” फिल्म की वैश्विक स्तर पर खूब तारीफ़ की गयी है। इस फिल्म को लीना यादव ने निर्देशित किया था एवं इसके निर्माता अजय देवगन थे। इस फिल्म को कई अंतर्राष्ट्रीय पुरष्कार मिले हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे की ख़ूब तारीफ़ की गयी है। राधिका ने जिस साहस के साथ इस फिल्म में अभिनय करते हुए न्यूड सीन दिया है बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियाँ इससे हिल गयी हैं। कुछ दिनों पहले राधिका आप्टे की एक शार्ट फिल्म की ख़ूब तारीफ़ की जा रही थी। अब एक बार फिर से वह शार्ट फिल्म सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। आजकल यह फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।
इस शार्ट फिल्म का नाम अहल्या है, और यह बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनायी गयी है। यह एक सस्पेंस फिल्म है जिसे देखने के बाद सस्पेंस की अलग ही दुनियाँ नजर आती है। इसमें एक पुलिस वाला कुछ गायब हुए व्यक्तियों की तलाश कर रहा होता है। इसी की पूछताछ के लिए वह राधिका के घर आता है। वहाँ कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिसे देखकर उसको यकीन नहीं होता है। लेकिन इससे कुछ साबित नहीं होता है। वह राधिका के पति से भी गायब हुए व्यक्तियों के बारे में पूछता है, लेकिन कुछ पता नहीं चलता है। उसकी नजर टेबल पर रखे कुछ खिलौनों पर जाती है जिनकी शक्ल गायब हुए व्यक्तियों से मिलती है। उसके बाद जो होता है उसे देखने के बाद अच्छे- अच्छे लोग सोच में पड़ जायेंगे कि आखिर ये कैसे हुआ। आप भी देखिये राधिका के कमाल के अभिनय से सराबोर इस सस्पेंस शार्ट फिल्म को!
वीडियो देखें:
https://youtu.be/coRq157g7S8