Interesting

इस लड़की ने शाहरुख पर लगाया संजीदा आरोप, बोली- ‘मेरी जिंदगी तबाह करके रख दी’

फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान अपने रोमांटिक अंदाज से शाहरूख आज भी करोड़ों दिलो पर राज करते हैं, शाहरूख के लिए लड़किया आज भी दिवानी हैं। राहुल और राज के किरदार में शाहरूख ने जो रोमांटिक हीरों की इमेज बनाई उसमें कई लड़किया अपने सपनों का राजकुमार ढ़ूंढ़ती हैं, पर असल में जिंदगी में ऐसा लड़का मिलना आमतौर पर मुश्किल ही होता है। ऐसे में कई सारी लड़कियों के ऐसे सपने रिएल लाइफ में कभी पूरे नहीं हो पाते और वो ताउम्र एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश में रह जाती है जो उन्हें शाहरूख के अंदाज में प्यार करें। हाल में एक लड़की ने अपनी तबाह हुई जिंदगी की ऐसी ही दास्तान इंस्टाग्राम पर बयान की है और उसका इल्जाम सार्वजनिक रूप से शाहरूख पर लगाया है।

इंस्टाग्राम पर लिखी अपनी जिंदगी की दास्तान

“Shahrukh Khan ruined my life! Since I was a little girl, I always dreamed of having the ‘perfect proposal’ from the perfect man. Violins would start playing in the background, he would walk up to me slowly, while the wind blew in my hair, fall to his knees and hand me the ring. But that never happened. In fact, we found ourselves in the middle of this mess where I was trying to convince my Bengali parents to let me marry a Punjabi Baniya! We’d been dating for 3 years, but the majority of that time was spent on bringing our families together. At one point in our relationship, we were sure that we were going to get married –so he never even tried to ‘surprise’ me with a proposal. Amidst all this drama of a big, fat Indian wedding, I realised– I never had my filmy moment! So, on his birthday, I decided to take the matter into my own hands. I planned a surprise party at the restaurant where we had our first date, and as soon as he walked in– I asked the DJ to play “Marry Me” by Bruno Mars and fell to my knees when he walked in. I said ‘Ashish Aggrawal– I want to spend the rest of my life laughing, crying and fighting with you– will you marry me?’ He looked at me, smirked, pulled me in for a hug and whispered – ‘let’s hope our kids aren’t as filmy!’ And just like that, I created the moment I’d been waiting for..why do women have to wait for the guy to propose? It’s a new day, new age– if you like him, then maybe you should put a ring on it!”

A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay) on

दरअसल officialhumansofbombay नाम के एक इंस्टाग्राम एकाउंट पर लोग अपने अनुभव साझा करते हैं और अपनी जिंदगी के राज जाहीर करते हैं । इस लड़की ने भी इसी के जरीए अपनी जिंदगी की पूरी दास्तान बताई है, जिसमें प्यार को लेकर उसकी ख्वाहिशें, अपनी रिएल अपनी लव स्टोरी और उसकी लाइफ में शाहरुख खान की भूमिका सब कुछ है। खास बात ये है कि इस लड़की ने सार्वजनिक रूप से अपनी जिंदगी तबाह करने का दोषी शाहरूख को  ठहराया है। वैसे आपको बता दें कि असल में शाहरुख खान इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि जिम्मेदार है उनकी फिल्मों में राज और राहुल का किरदार जो कि इतना रोमांटिक है कि हर लड़की उसके जैसा प्रेमी और प्यार का इजहार करने वाला लड़का चाहती है।

लड़की ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, “जब मैं छोटी बच्ची थी तब से, हमेशा परफेक्ट मैन से ‘परफेक्ट प्रपोजल’ के ख्वाब देखती थी.. जिसमें बैकग्राउंड में वॉयलिन बज रहा होता था और मेरा प्रेमी मेरी तरफ धीरे-धीरे कदम बढ़ाता था, मेरे बाल हवा से उड़ रहे होते थे, तभी वो घुटनों के बल झुकता है और प्रपोज करते हुए मुझे अंगूठी पहनाता, पर हकीकत ऐसा कभी नहीं हुआ। जो हुआ इसके उलट रहा और हंगामा हो गया, जब मैं अपने बंगाली माता-पिता को एक पंजाबी बनिया से शादी कराने के लिए मना रही थी!..  हम लोगों ने तीन साल से डेट किया, पर हमारा अधिकांश समय अपने परिवारों को मनाने में गुजर गया। रिलेशनशिप के दौरान ही एक समय तो ऐसा लगा कि हम लोगों की जल्दी शादी हो जाएगी, इसलिए उसने मुझे ‘प्रपोजल’ से सरप्राइज देने की कोशिश तक नहीं की।

ऐसे में मुझे लगा कि मेरी लाइफ में रोमांटिक फिल्मी पल कभी नहीं आएंगे तो मैने खुद उसके जन्मदिन पर इसकी जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने का फैसला किया। इसके लिए मैने उसी रेस्तरां में एक सरप्राइज पार्टी दी, जहां हम पहली बार डेट पर गए थे.. वहां जैसे ही वो आया मैंने डीजे से ब्रूनो मार्स के ‘मैरी मी’ को बजाने के लिए कहा और मैं घुटनों के बल बैठ गई।

मैंने उससे कहा, ‘आशीष अग्रवाल, मैं अपनी बाकी की पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ हंसते, रोते और लड़ते हुए गुजारना चाहती हूँ, क्या तुम मुझसे शादी करोगे? जिस पर उसने मेरी ओर देखा और मुझे बाहों में भर लिया और कान में कहा – उम्मीद करता हूं हमारे बच्चे इस तरह के फिल्मी नहीं होंगे…’

इस तरह मैंने अपनी लाइफ में वो नायाब पल क्रिएट किया जिसका मैं बचपन से इंतजार कर रही थी… वैसे महिलाएं हमेशा पुरुष के प्रपोजल का इंतजार क्यों करें? ये नया दिन है, नया दौर है.. अगर आप उन्हें पसंद करती हैं तो कह डालिए.”

वैसे शाहरूख को टारगेट कर जिस तरह से इस लड़की ने अपनी रोमांटिक जर्नी.. बचपने से लेकर जवानी तक की अपनी ख्वाहिशे और उसे पूरी करने की अपने जद्दोजहद बयां कि है, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर लड़की के इस पोस्ट को काफी लाइक्स और शेयर मिल रहे हैं।

Back to top button