Spiritual

इन पांच चीज़ों को गिफ्ट करने से फीकी पड़ सकती है दीवाली की खुशियां !

इन दिनों हर जगह दीवाली की धूम दिखाई देती है और दीवाली का ये त्यौहार धनतेरस वाले दिन से ही शुरू हो जाता है . पर जब भी ये त्यौहार आता है तब हम अक्सर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को प्रेमपूर्वक कई तोहफे देते है . लेकिन क्या आप जानते है कि कई बार कुछ तोहफे हमारे लिए नुकसान का कारण भी बन सकते है . जी हा इन तोहफों का असर आपके आर्थिक जीवन पर बहुत गहरा होता है . हम ये नहीं कह रहे कि आप तोहफे मत दीजिये बल्कि ये तो अच्छी बात है और इससे प्रेम भी बढ़ता है . वैसे भी इस त्यौहार पर तोहफे लेना देना तो बहुत पुरानी परम्परा है . पहले हम मिठाईया और ड्राई फ्रूट्स देते थे पर समय बदलने के साथ साथ हम महँगे तोहफे भी देने लगे .

अगर आप भी इस परम्परा को निभा रहे है तो भूल कर भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये चीज़े कभी तोहफे में मत दीजियेगा वरना लक्ष्मी जी भी आपसे नाराज़ हो सकती है .

आईये जानते है कि ऐसी कौन सी चीज़े है जो बन सकती है आपकी दीवाली की खुशियों में विघ्न.

dont give this present to anybody

1.भगवान् गणेश और महालक्ष्मी की मूर्ति ..हम हमेशा दीवाली के त्यौहार पर अपने घर में भगवान् गणेश और माँ लक्ष्मी की मूर्ति तो लेकर ही आते है क्योंकि इस खास दिन पर ही हम लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने की पूरी कोशिश करते है . पर आप खुद इसे घर में लेकर आये तो ठीक है लेकिन कभी भी भगवान् गणेश और माँ लक्ष्मी की मूर्ति को दुसरो को तोहफे में न दे क्योंकि कहते है इससे लक्ष्मी जी भी आपसे रुष्ट हो सकती है . इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखे .

dont give this present to anybody

 

 

2. पांच धातुओं से बनी चीज़..

हम अक्सर रिश्तेदारों को सोना, चांदी या कोई भी प्रयोग में आने वाले बर्तन तोहफे में दे ही देते है . पर इस बात का ध्यान रखे कि आप जो भी दे रहे है उस वस्तु में सोना, चांदी,ताम्बा,कांसा और पीतल ये सब धातुएं शामिल नहीं होने चाहिए क्योंकि इसे भी एक बुरा संकेत माना जाता है . वैसे अगर आप चाहे तो स्टील और लोहे से बनी हुई चीज़े भी तोहफे में दे सकते है . ये भी बहुत बढ़िया उपाय है .

dont give this present to anybody

3.सिल्क के कपडे ..

कभी भी तोहफे में सिल्क के कपडे न दे बल्कि हो सके तो नए सूती या ऊन के बने कपडे भी दे सकते है .

dont give this present to anybody

4.धनतेरस की खरीददारी..

अब ज़ाहिर सी बात है कि हर कोई धनतेरस पर कुछ न कुछ जरूर खरीदता है .इसलिए आप भी जब धनतेरस के दिन कुछ खरीददारी करे तो केवल अपने लिए ही सामान ख़रीदे . इस दिन किसी दूसरे को देने के लिए कोई सामान न ख़रीदे .

dont give this present to anybody

5.काले रंग से रहे दूर..

दीवाली रौशनी का त्यौहार है इसलिए इस दिन काले रंग का इस्तेमाल न करे . न ही कोई काली रंग की वस्तु किसी को तोहफे में दे और न अपने घर में लाये . इसे बहुत अशुभ माना जाता है

आप भी इन बातो का विशेष ध्यान रखिये और तोहफे के रूप में दूसरो को खुशियां दीजिये और खुद भी खुशियां पाईये . इसलिए इन पांच चीज़ों को जितना हो सके उतना सोच समझ कर ही दूसरो को दीजिये क्योंकि शायद आपका दिया हुआ तोहफा आपके लिए ही बुरा साबित हो सकता है . तो इस दीवाली लक्ष्मी जी को प्रसन्न कीजिये और अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रतीक्षा कीजिये .

Back to top button