Viral

ये है आज के मस्त बिंदास चुटकुले, पढ़ कर आप हँसना गारंटीड है, पर हंस हंस कर आप का पेट न दुःख जाए

जोक्स वो हंसी हम सबके चेहरों पर बिखेरने का काम करते है जिनके लिए इन्सान आज के वक्त में तो मानो तरस सा ही जाता है लेकिन जब भी चुटकुले उसके सामने आते है तो मुस्कान खुद ब खुद ही फिजाओ में बिखर सी जाती है और ये हंसी सबको गुलजार कर जाती है तो हमने भी बीड़ा उठाया है आपके होठो को थोड़ी मुस्कान देने का बिना किसी वजह बस यूँही तो चलिए फिर आपको इन चुटकुलों की मदद से ही कुछ हद तक हंसाया जाए और कुछ मजे आपके साथ हम भी उठा ले आखिर ये हर जगह मिल पाना भी तो मुश्किल ही होता है।

मस्त बिंदास चुटकुले

चुटकुले
चुटकुले

आज तो घर पर आ जा बेटा तू तेरी अच्छे से क्लास लगने वाली है, धोखेबाज पतियों की आखिर में तो यही हालत होती है इन साहब की देख लीजिये और कुछ सीख लीजिये।

चुटकुले
चुटकुले

वाह भाई वाह तेरी अंगरेजी गोली, बहुत कम लोग जानते है अंग्रेजो ने जब गोलू की इंग्लिश सुनी तो कुछ तो वो ऐसे ही भाग गये थे।

चुटकुले
चुटकुले

देख लो इस उम्र में छिछोराअपं आपको किस कदर भारी पड़ सकता है ये इस चुटकुले में बहुत ही अच्छे से बताया भी गया है और समझा भी दिया गया है।

चुटकुले
चुटकुले

बच्चा भी समझदार है पापा अब बता ही दो हकीकत, वैसे बच्चा बड़ा होगा तो खुद ब खुद समझ जाएगा फिर आपकी खबर ले लेगा।

चुटकुले
चुटकुले

क्या बात है ऐसे तो ये इन्सान अमर ही हो जाएगा इस बात में कोई शक नही है।

चुटकुले
चुटकुले

वाह जी वाह, लडकी ने तो डबल मीनिंग की सारी लिमिट्स ही क्रॉस कर डाली।

आपको चुटकुले कैसे लगे? हम इस तरह आपको हंसाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे।

सुन्दर पति के चुटकुले

वो तो भगवान का शुक्र है कि
पति अक्सर सुन्दर ही होते हैं

वरना दो दो लोगों का
ब्यूटी पार्लर जाना कितना भारी पड़ता़!

ऑटोवाले के चुटकुले

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी।…

जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है।

फिर क्या था मण्डप मे ही…
दे चप्पल दे चप्पल

पति पत्नी के चुटकुले

पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।
पति छः पैकट दूध ले आया ।
पत्नी -छः पैकेट दूध ?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !

अब बताओ पति कहां पर गलत है ?

और भी पढ़ना चाहते हैं चुटकुले तो पढ़ें ये मज़ेदार जोक्स – मज़ेदार जोक्स

Back to top button