जानिए घर में शंख रखने और बजाने से आपको हो सकते है ये विशेष लाभ !
४.लक्ष्मी का अभिषेक..ऐसा माना जाता है कि यदि शंख के जल से माँ लक्ष्मी का अभिषेक किया जाये तो वो प्रसन्न होकर अपनी कृपा जरूर देखती है . इसलिए शंख में रखे जल को कभी भी फेंके नहीं बल्कि इसका सही जगह इस्तेमाल करे .वैसे यदि शंख में रखे जल को चारो तरफ छिड़का जाये तो इससे वातावरण भी शुद्ध होता है . ऐसा ब्रह्मवैवर्त पुराण में बताया गया है . तो आप भी इस जल से अपने आस पास शुद्ध विचारो का प्रवेश आवश्य होने दीजिये .
५.शंख की पूजा..शंख को जब बजाते है तो उसकी आवाज़ से ही लोगों का मन पूजा आराधना की तरफ आकर्षित हो जाता है जिससे उनकी आस्था पूजा पाठ करने में और बढ़ जाती है . एक मान्यता के अनुसार यदि शंख की पूजा की जाये तो बुरी आत्माये कभी परेशान नहीं करती और न ही कभी हमारे पास भटकती है .साथ ही शंख की पूजा करने से आपकी मनोकामनाये भी पूरी होती है .
अगले पेज पर जाने.किस तरह शंख बीमारियों से छुटकारा दिलाता है