बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है, शादी के बाद आदमी…. पढ़िए ऐसे ही मज़ेदार चुटकुले
नई दिल्ली – जोक्स या चुटकुलों का नाम आते ही किसी के भी चेहरे पर हंसी आ जाती है। और आना भी चाहिए, क्योंकि चुटकुले हमें हसाने और हमारी सारी टेंशन को दूर करने के लिए ही होते हैं। चुटकुलों पर हंसी आ जाना बिलकुल ही स्वाभाविक सी बात है। आज हर कोई किसी न किसी टेंशन में जी रहा है ऐसे में कुछ मजेदार जोक्स उसकी टेंशन को कुछ देर के लिए दूर कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको पति पत्नी पर मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए लाये हैं जिनसे आपकी टेंशन कुछ देऱ के लिए ही सही दूर तो हो ही जायेगी।
लोगों को हंसाने के लिए बने गई शो
चुटकुले एक ऐसा माध्यम बन गए हैं जिसके द्वारा हम किसी को भी हंसा सकते हैं। आज लोगों को हंसाने के लिए टीवी पर तमाम तरह के शो आते हैं जो लोगों का मनोरंजन करते हैं। हाल ही में कॉमेडी नाइट विद कपिल काफी फेमस शो रहा था। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ ने इस शो के जरिए कॉमेडी को एक नया मुकाम दिया। इससे पहले कॉमेडी सर्कस टेलीविजन का सबसे फेमस कॉमेडी शो था जिसे लोगों ने खुब पसंद किया।
ये सारे शो चुटकुलो पर ही आधारित हैं। इसलिए आज हम आपको दर्द फैलाती हुई इस दुनिया में कुछ देर हंसी के देने के लिए पति पत्नी पर मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं, जो आपको सुकून के कुछ पल देगा। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जोक्स लाये हैं जो आपको खूब हंसाने वाले हैं। ये जोक्स काफी मजेदार होने के साथ साथ और खूब गुदगुदाने वाले हैं। यकीनन आपको इसका मजा आयेगा और आप इज्वाय करेंगे। तो आइये आपको दिखाते हैं पति पत्नी पर मजेदार चुटकुले जो आपको सारी टेंशन और बेचैनी से मुक्ती दिला देंगे।
ये हैं पति पत्नी पर मजेदार चुटकुले
पहला –
नोटबंदी का एक ये भी असर नजर आया,
वो बेवफा फिर से मेरे दर पे नजर आया।
दूसरा –
कोई तोह बेवफाओं पे भी tax लगा दो यारों…..
हम आशिको का भी थोड़ा मुनाफा बढा दो यारों
किसी की तो चार चार हैं और किसी की एक भी नहीं
इश्क को भी अब आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारो..।
तीसरा –
बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है ।
चौथा –
अकेला ही चला था जानिब-ए-जेल मगर,
बाबा आते गए और काफिला बनता गया…
पांचवा –
मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को
पर कम्भख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी..।
सातवां –
आठवां –
पास होने से डर नहीं लगता साहेब..
डर तो टॉपर बनने से लगता है ।।
– नकलची छात्र ( बिहार बोर्ड )
नौंवा –
नक़ल सिर्फ इतनी ही करवानी चाहिए की स्टूडेंट पास हो जाये,
ना कि टॉप ही कर ले।
दसवां –
राहुल गांधी ने तो इस बार हद ही कर दी
जब उन्होंने सोनिया से पुछा:
मम्मी जब पुलिस लाठी चार्ज करती है
तो चार्जर नोकिया का ही लगाती है या सैमसंग का?
सोनिया कोमा में हैं..