इन 5 नामों वाले लोग होते हैं भगवान श्रीकृष्ण के दिल के करीब, जानिए कैसे!
भगवान श्रीकृष्ण: इस दुनिया में हर चीज़ को एक ख़ास नाम दिया जाता है. “नाम” हर व्यक्ति की अपनी अलग पहचान को दर्शाता है. हर नाम का एक ख़ास अर्थ होता है. हरेक नाम का पहला अक्षर वह होता है, जो बच्चे के पैदा होने के साथ ही पंडितों द्वारा उनकी कुंडली में बता दिया जाता है. इस अक्षर से ही माँ बाप अपने बच्चे का नाम चुनते हैं. हिन्दू धर्म के शास्त्रों की माने तो हर नाम व्यक्ति के व्यक्तित्व और व्यवहार को बयान करता है. इनमे से कुछ अक्षर ऐसे हैं, जिनसे शुरू होने वाले नाम रख कर हम भगवान के दिल में जगह पा सकते हैं.अगर देखा जाए तो हमारे नाम से भी भगवान का मेल होता है और हमारे नाम के साथ भी भगवान जुड़े हुए होते है.
शायद इसलिए कुछ नामों वाले लोग भगवान के सबसे करीब माने जाते है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे शुरू होने वाले नाम वाले इंसान भगवान श्रीकृष्ण के दिल में बसते हैं. तो चलिए जानते हैं उन अक्षरों के बारे में विस्तार से.
“D” अक्षर के नाम वाले लोग
डी (D) अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले व्यक्ति काफी भाग्यशाली होते हैं. ये लोग भगवान श्री कृष्ण के हृदय के काफी करीब होते हैं. इन पर कान्हा ही कृपया दृष्टि सदैव बनी रहती है. ये जिस काम में भी हाथ डालते हैं, इन्हें उस काम में सफलता अवश्य प्राप्त होती है. अगर कभी इन्हें सफलता नहीं भी मिले तो इन्हें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि भगवान की पूजा एवं अर्श्ना में जुट जाना चाहिए. क्यूंकि आगे चलकर इन्हें खुशियाँ जरुर मिलेंगी. इनका स्वभाव दयावान होता है. ये दोस्तों एवं दुश्मनों दोनों की दिल खोल के मदद करते हैं.
“K” अक्षर के नाम वाले लोग
इस अक्षर के नामों वाले व्यक्ति श्रीकृष्ण के सच्चे भक्त माने जाते हैं. इसलिए भगवान कृष्ण इनकी सहायता के लिए हर समय तत्पर रहते हैं. इन्हें भगवान की पूजा करने में विशेष दिलचस्पी होती है. “K” नाम के लोगों कर हर काम में परफेक्शन चाहिए. इसलिए चादर बिशाने से लेकर जीवन साथी चुनने में ये अधिक सोचते हैं. ये खुद के बारे में सबसे अधिक सोचते हैं और पैसों को लेकर ये हमेशा सीरियस रहते हैं. इन्हें एक समझदार साथी की तलाश रहती है और अपने प्यार का इज़हार करना इन्हें बखूबी आता है.
“M” अक्षर के नाम वाले लोग
एम नाम से जुड़े लोगों पर भगवान श्री कृष्ण की कृपया दृष्टि हमेशा बनी रहती है. शायद इसलिए ये भगवान के सबसे करीबी भक्तों में गिने जाते हैं. इस नाम के लोग अपनी बातें और जज्बात दिल में छिपा कर रखते हैं. ये अपनी फॅमिली से काफी प्यार करते हैं लेकिन इनकी खुद्दारी कभी कभी लोगों को इनके खिलाफ खड़ा कर देती है. इन्हें ऐसे साथी की तलाश रहती है जो इन्हें सबसे ज्यादा प्यार करे.
“P” अक्षर के नाम वाले लोग
पी नाम वाले लोग भगवान पर अटूट विश्वास रखते हैं. इसलिए भगवान श्री कृष्ण इनपर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं और हमेशा इनका साथ देते हैं. ये खुले विचारों के मालिक होते हैं. इन्हें साफ़ सफाई में अधिक रुचि होती है. पसंद की बात की जाए तो इन्हें खूबसूरत लोग काफी भाते हैं. ये अपने साथी के साथ कितना भी लड़ झगड़ लें मगर उनका साथ नहीं छोड़ते.
“S” अक्षर के नाम वाले लोग
इस अक्षर के नाम वाले लोग काफी मेहनती स्वभाव के होते हैं. ये काफी धनवान होते हैं इसलिए इनकी और सभी आकर्षित हो जाते हैं. ये दिमाग के काफी तेज़ होते हैं. इन्हें अपनी चीज़े शेयर करना पसंद नही होता. ये भगवान श्री कृष्ण के दिल के काफी करीब होते हैं. इसका कारण इनका शांत और कोमल स्वभाव है.