विशेष
Jio दे रहा 3 महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड 4G नेट और फोन कॉल्स!
4जी सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने अपनी सेवा आम लोगों के लिए परीक्षण के आधार पर शुरू कर दी है। लेकिन कंपनी का सिम रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनियों के कर्मचारियों के आमंत्रण पर ही खरीदा जा सकेगा।
कंपनी की सेवा के लिए दूसरी शर्त यह है कि संबंधित व्यक्ति के पास एलवाईफ हैंडसेट हो जो रिलायंस डिजिटल बेच रही है। एलवाईएफ हैंडसेट 5,599 से 19,499 रुपये में उपलब्ध है।
एक कर्मचारी की तरफ से आए आमंत्रण में कहा गया है कि हम वाणिज्यिक शुरुआत के करीब पहुंच रहे हैं, हम अपने प्रियजनों को हमारे नेटवर्क के परीक्षण का एक मौका उपलब्ध करा रहे हैं। रिलायंस समूह की कंपनियों के कर्मचारी योजना के तहत 10 लोगों को जियो के 4जी सिम और एलवाईएफ हैंडसेट खरीदने के लिएआमंत्रित कर सकते हैं।
कनेक्शन के तहत असीमित 4जी मोबाइल इंटरनेट और फोन कॉल सेवा 90 दिन के लिए होगी। आमंत्रित सदस्य को सेवा एक्टिवेट कराने के लिए 200 रुपये देने की जरूरत होगी।