Politics

हैरतअंगेज: जमीन से निकल रहा है सोना, खुदाई में लगे हुए हैं सैकड़ों लोग..!

क्या होगा जब आप कुदाल फावड़ा लेकर अपने खेत में जाएँ और जमीन खोदते ही आपको सोना मिल जाये? आप तो शायद ख़ुशी के मारे वहीँ जम जायेंगे। आपको कुछ समय तक तो ये समझ में नहीं आएगा कि ये क्या हो गया है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। टोंक जिले के मालपुरा ब्लॉक के जानकीपुरा गाँव के निकट एक पत्थर की खदान में गाँव के कुछ लोग खुदाई का काम कर रहे थे, अचानक उन्हें कुछ प्राचीन सोने के सिक्के मिल गए। इसकी खबर गाँव वालों को होते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण फावड़ा और कुदाल लेकर सोने की खोज में खुदाई के लिए आ गए। ग्रामीणों ने सोने को पाने के लिए वहाँ के आस- पास के सभी जगहों पर खुदाई का काम शुरू कर दिया है। इस मामले की जानकारी जिले के कलेक्टर को भी हो गयी है और उन्होंने इसकी पूरी जानकारी की माँग की है।

जमीन से निकल रहा है सोना

सूत्रों के अनुसार इलाके में कई लोगों को रात के वक़्त भी खुदाई के काम में लगा हुआ पाया गया है। ग्रामीण अपने साथ रात में टॉर्च या उजाले के लिए कुछ लेकर आते हैं और रात  के वक़्त भी खुदाई का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के हाथ एक भी सिक्का नहीं लगा है। कुछ लोग इसे कोरी बकवास मानते हैं। उनका कहना है कि ग्रामीण अपनी पब्लिसिटी के लिए ये अफवाह उड़ा रहे हैं कि उन्हें सोने के सिक्के खुदाई में मिले हैं। जबकि प्रशासन ने ऐसी किसी भी बात से इनकार कर दिया है। अब सच्चाई क्या है यह तो तभी पता चलेगा जब जिला प्रशासन इस खबर की पुष्टि अधिकारिक तौर पर करेगी। हालांकि अभी तक इसे सब बस एक अफवाह ही मान रहे हैं।

https://youtu.be/IMayNB3duVw

Back to top button