Politics

खुलासाः अमिताभ बच्चन पर है करोड़ों रुपए का कर्जा, देश-विदेश की 19 बैंको में हैं जमा हैं 10 अरब

मुम्बई – अमिताभ और जया करोड़ों के कर्ज में डूबे हैं। जी हां आपने सही पढ़ा। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन पर 100 करोड़ यानि 1 अरब रुपए का कर्जा है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की कुल संपत्ति करीब 10 अरब रुपये है। यह खुलासा राज्यसभा सांसद जया बच्चन द्वारा चुनाव आयोग में दिये गये शपथपत्र से हुआ है। आपको बता दें कि जया बच्चन ने शुक्रवार (9 मार्च) को लखनऊ में बतौर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा, जिसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया है।

अमिताभ और जया करोड़ों के कर्ज में डूबे हैं

उत्तर प्रदेश राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में शुक्रवार को नामाकंन किया। इस दौरान उनके साथ सांसद डिंपल यादव, किरणमय नंदा और सुब्रत राय सहारा भी मौजूद रहे। जया बच्चन ने नामांकन के दौरान अपनी संपति का ब्यौरा दिया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ की अमिताभ और जया करोड़ों के कर्ज में डूबे हुए हैं। उनके और अमिताभ बच्चन पर 100 करोड़ यानि 1 अरब रुपए का कर्ज है।

जया बच्चन ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उसके मुताबिक, उनकी और उनके पति अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति करीब 10.01 अरब रुपये की है। इस ब्योरे से ये बात भी सामने आई है कि पिछले 6 सालों में बच्चन दंपत्ति की संपत्ति दोगुनी बढ़ी है। यहां ये बात भी पता चली है कि जया बच्चन के पास अपने पति अमिताभ से अधिक पैसे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, बच्चन परिवार के पास साल 2012 में 152 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी जो अब 460 करोड़ हो चुकी है।

कितनी है अमिताभ-जया की कुल संपत्ति

नामांकन के लिए दिए गये ब्योरे के मुताबिक, अमिताभ और जया करोड़ों के कर्ज में डूबे हैं। जया और अमिताभ की कुल संपत्ति करीब 10.01 अरब रुपये है। जिसमें से जया के पास 1.98 अरब रुपये और अमिताभ बच्चन के पास 8.03 अरब रुपये है। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अमिताभ और जया के दुनिया के कई देशों में बैंकों में कुल 19 अकाउंट हैं। जया और अमिताभ ने लंदन, दुबई और पेरिस के बैंकों में खाते खुलवाये हैं। इन 19 बैंक खाते में से चार खाते जया बच्चन के नाम पर हैं। गहनों व वाहन की बात करें तो जया बच्चन के पास 26 करोड़ 10 लाख 99 हजार 543 रुपये की कीमत की ज्वैलरी है।

जया बच्चन के पास आठ लाख 85 हजार 612 रुपये कीमत के वाहन हैं। जया बच्चन के पास मध्य प्रदेश के भोपाल की तहसील के हुजूर के सेवनिया गांव में पांच एकड़ भूमि और मुजफ्फरनगर में 1.22 हेक्टेयर की जमीन है। जबकि अमिताभ बच्चन के पास बाराबंकी के दौलतपुर गांव में 0.575 हेक्टेयर व काकोरी के मुजफ्फरनगर गाव में 3.08 हेक्टेयर की जमीन है। इस नामांकन के दौरान दिये गए संपत्ति के ब्योरे से दोनों की कुल संपत्ति का तो खुलासा हो गया है। हालांकि, अभी तक ये बात साफ नहीं हो सकी है कि करीब 10 अरब की संपत्ति के मालिक इस दंपत्ति पर 1 अरब का कर्ज किसका है।

Back to top button