Trending

दुनिया के सबसे खतरनाक और स्पेशल कमांडो ट्रेनर शिफूजी के बारें में 10 रोचक फैक्ट !

हमारी भारतीय सेना के स्पेशल फ़ोर्स कमांडो (Special Commando Trainer) को ट्रेनिंग देने वाले मध्यप्रदेश के जबलपुर से तालुक रखने वाले ग्रैंडमास्टर का नाम है शिफूजी (Shifuji)। शिफूजी अभी मुंबई और पुणे में रहते है। ग्रैंडमास्टर शिफूजी कई फिल्मों में भी काम कर चुके है।

कौन हैं शिफूजी (Shifuji)

Shifuji
ग्रैंड मास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं। शिफूजी (Shifuji) को कमांडो ट्रेनर और चीफ कमांडोस मेंटॉर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने भारतीय सेनाओं को कभी घातक कमांडोज दिये हैं। शिफूजी महिलाओं की रक्षा के लिए उन्होंने एक मिशन चला रखा है जिसका नाम मिशन प्रहार है और इस मिशन से उन्होंने कई हजारों महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के गुर सिखाये है।

ग्रैंड मास्टर शिफूजी (Shifuji) का नाम शौर्य भारद्वाज है लेकिन उन्हें पूरी दुनिया शिफुजी के नाम से ही जानती है। अभी मौजूदा समय में शिफूजी भारतीय सेना के स्पेशल फोर्सेस और कमांडो के ट्रेनर है। इसके अलावा शिफूजी 7 देशों की स्पेशल फोर्सेस को भी ट्रेनिंग देते है।

फिल्मों में भी आ चुके हैं नज़र (Special Commando Trainer)

Shifuji

अभी कुछ समय पहले उनकी एक फिल्म आई थी ‘बागी’ जिनमें वे टाइगर श्रॉफ को भारतीय पारम्परिक मार्शल आर्ट कलारी पयट्टू की कला सिखाते हुये नजर आये थे। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में थी।

हालाँकि, इस फिल्म में टाइगर ने अपने स्टंट सीन खुद भी किये, लेकिन इससे पहले स्टंट और एक्शन सीन करने से पहले उन्होंने ग्रैंडमास्टर शिफूजी (Shifuji) से कड़ी ट्रेनिंग भी ली थी। इस फिल्म में उन्होंने एक 75 साल के गुरु का किरदार निभाया था। हालाँकि, उनकी वास्तविक उम्र 40 साल है। और भारत की ये कमाल की शख्सियत है। और स्पेशल फ़ोर्स के अलावा ये बॉलीवुड के कई स्टंटमैन को ट्रेनिंग भी दे चुके है।

शिफूजी ने देशद्रोहियों को बहुत भद्दी-भद्दी गालियाँ

Shifuji

शिफूजी शहीद भगत सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक है। उनकी दीवानगी भगतसिंह के प्रति इतनी ज्यादा है कि, वह हमेशा भगतसिंह के नाम और उनकी लगी फ़ोटो की टी-शर्ट या शर्ट पहनते है। और भगतसिंह के इन्कलाब ज़िन्दाबाद के नारे से उन्हें बहुत ज्यादा लगाव है। और वह अपने सरकारी दस्तावेजों पर भी इंक़लाब जिंदाबाद का हस्ताक्षर करते है।

अभी हाल ही में शिफूजी का एक विडियो बहुत वायरल हुआ था और यह विडियो कायरता भरे उरी हमले की निंदा में बनाया था और एक विडियो में उन्होंने भारत में रह रहे पाकिस्तानी प्रेमियों के खिलाफ भी बनाया था। जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और इस विडियो में उनकी बहुत तारीफ भी की गई। हालाँकि, इस विडियो में उन्होंने पहले ही माफ़ी मांग ली थी कि, इस विडियो को महिलाएं और बच्चे न देखें। क्योंकि इस विडियो में शिफूजी (Shifuji) ने देशद्रोहियों को बहुत भद्दी-भद्दी गालियाँ निकाली थी।

शिफूजी दुनिया के सबसे बेहतरीन कमांडो ट्रेनर ((Special commando trainer)है। यकीन नहीं है तो आप google में सर्च करके देख सकते है कि, जब आप गूगल में सर्च करोगे, ‘वर्ल्ड बेस्ट कमांडो ट्रेनर’ तो शिफुजी का ही नाम आएगा। क्योंकि यह भारत की सबसे खतरनाक कमांडो और स्पेशल फोर्सेस को वॉर फेयर की ट्रेनिंग देते है।

शिफूजी का मतलब ही है “सम्मान” (Special commando trainer)

Shifuji

शौर्य भारद्वाज को शिफूजी (Shifuji) इसलिए कहा जाता है क्योंकि, मार्शल आर्ट्स में इसका बहुत महत्व है और इसका मतलब सम्मान होता है। शिफूजी का भारत में कितना सम्मान मिलता है इस बात का पता इससे ही लगाया जा सकता है कि, भारत में वे अकेले शख्स है जिनका नाम आधार कार्ड पर भी ग्रैंडमास्टर लिखा हुआ है। और वे कई राज्यों में स्पेशल आर्म्ड फोर्सेस को ट्रेनिंग देते आये है।

शिफूजी (Shifuji) शौर्य भारद्वाज अपने माता-पिता को अपना गुरु समझते है। दुनिया की सबसे पुरानी और प्राचीन घातक मार्शल आर्ट्स ‘कलरीपयट्टू’ की ट्रेनिंग तकरीबन 17 सालों तक ली है। शिफूजी शौर्य भारद्वाज बताते है कि, मैंने करीब 67 देशों के युद्ध के तरीकों को बहुत करीब से देखा और समझा है। उसके पश्चात ही मैंने अपने तरीके विकसित किये है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि, इन्होने अपनी खुद की युद्ध की फॉर्म का नाम ‘मिट्टी’ रखा है। जिन्होंने इन्हें खुद विकसित किया है।

शिफूजी के कुछ शब्द:

काश मेरी ज़िदगी में सरहद की कोई शाम आये,

काश मेरी ज़िन्दगी मेरे वतन के काम आये,

ना खौफ है मौत का और ना आरज़ू है जन्नत की,

मगर जब कभी ज़िक्र हो शहीदो का काश मेरा भी नाम आये

किसी के हिस्से में मकान आया,

किसी के हिस्से में दुकान आई,

मैं घर में सबसे छोटा था,

मेरे हिस्से में माँ आई

Back to top button