Trending

घर के मेनगेट के आगे हैं ये चीजें तो तुरंत हटा लें, ये चीज़ें घर के मालिक को बनती है कंगाल

लोग अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धी के लिए हर सम्भव प्रयास करते हैं .. इसके लिए ज्योतिष उपाय के साथ पूजा-पाठ का भी सहारा लेते हैं लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ समस्याएं लगी ही रहती है.. अगर आपके साथ भी ऐसी ही समस्या उत्पन्न हो रही हैं तो आपको अपने घर के वास्तु पर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि अक्सर हम घर के वास्तु को नजरअंदाज कर देते हैं जिसके फलस्वरूप उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ जाता है। घर के वास्तु की बात करें तो घर के सभी कमरों की दिशा और स्थिति का घर में रहने वाले लोगों के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है.. खासकर घर का मुख्य दरवाजा भी वास्तु की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

घर के मुख्य दरवाजे की दिशा और स्थिति के साथ उसके सामने पड़ने वाली चीजों का भी घरवालों पर प्रभाव पड़ता है । आज हम आपको ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनके घर के सामने होने से पर सुख-सौभाग्य में बाधा उत्पन्न होता है।

दरअसल आमतौर पर लोग ऐसे वास्तुदोष पर ध्यान नहीं देते हैं पर असल ये आपके जीवन में आने वाली सुख-समृद्धी के मार्ग में बाधा डालते हैं । घर के वास्तु में सबसे अहम घर का मेनगेट क्योंकि इसी रास्ते आपके घर में सकारात्मक या नकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है ऐसे में अगर इसके सामने कोई व्यधान होगा तो निश्चित तौर उसका आपके घर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। चलिए जानते हैं घर के सामने स्थित कौन-कौन सी चीजें व्यधान डालती हैं..

बिजली या टेलीफोन का खंभा

अगर आपके घर के मेनगेट के सामने ही बिजली या टेलीफोन का खंभा है या फिर कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए कोई बड़े साइज की पानी की टंकी है, तो फिर इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में गतिरोध उत्पन्न होगा.. जिससे घर में रोगों के आगमन के साथ तरह तरह की परेशानिया होगीं। साथ ही ये दोष घर के बच्चों की पढ़ाई में प्रमुख रूप से बाधा डालती है।

घर के आगे जमा पानी

वहीं घर के आगे नाला हो और उसमें गंदा पानी जमा हुआ है तो इससे बीमारियां तो होती ही हैं, साथ ही इससे धन का भी नुकसान होता है।

बरगद, मदार जैसे पेड़

वैसे तो घर के आस-पास पेड़-पौधे रहना अच्छा होता है पर कुछ पेड़-पौधे वास्तु की दृष्टि से अच्छे नहीं माने जाते हैं जैसे कि इमली या कनेर का पेड़ कभी भी घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं लगाना चाहिए। इसी तरह कैक्टस, बरगद, मदार, भी घर के सामने नहीं होने चाहिए ।दरअसल ये पेड़ घर में रहने वाले लोगों के लिए कष्ट उत्पन्न करते है।

कांटेदार पौधे

वहीं आपके घर के आगे अगर कांटेदार पौधे उग हैं तो उसे तुरंत हटवा दें क्योंकि इन पौधों के बढ़ने का मतलब है आपके जीवन में शत्रुओं का बढ़ना। साथ ही इससे पारिवार के सदस्यों में मतभेद भी बढ़ते हैं।

पत्थरों का ढ़ेर

इसके साथ ही घर के आगे पत्थरों का जमावड़ा लगा है तो इससे भी आपके जीवन में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। इससे आपको करियर में असफलता हाथ लग सकती है। इसलिए तुंरत हटवा दें।

घर के सामने कूड़ेदान

घर के सामने या नजदीक कूड़ेदान का होना भी वास्तु में अशुभ माना गया है इससे घर के सदस्यों के ऊपर कोई ना कोई संकट आता ही रहता है । इसलिए घर के सामने के कूड़ेदान को अपनी सुविधानुसार घर से उचित दूरी पर रखें।

Back to top button