अध्यात्म

जिन पुरूषों में होते हैं ये लक्षण वो भाग्य के धनी होते हैं, कहीं आप भी तो नहीं शामिल

भाग्यशाली पुरूष की पहचान: शास्त्रों में कई ऐसी बातों का विवरण हैं, जिससे हम अपना भाग्य जान सकते हैं। जी  हां, अब तक आपने भाग्यशाली महिलाओं के बारे में तो खूब रिपोर्ट पढ़ी होगी, लेकिन आज हम आपको भाग्यशाली पुरूषों के बारे में कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं, जिनकों जानकर आप पता लगा सकते हैं कि ये पुरूष भाग्यशाली है या नहीं? तो आइये रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं….

गरूड़ पुराण में कुछ ऐसी बातों का उल्लेख मिलता है, जिससे ये पता लग सकता है कि कौन भाग्यशाली होता है तो कौन नहीं? जी हां, गरूड़ पुराण में उल्लेखित उन्ही बातों में से कुछ ऐसे लक्षण हम आपके लिए लाएं हैं, जिससे आपको पता चल सकता है कि आप भाग्यशाली है या नहीं, अगर नहीं है तो आज से ही इन लक्षणों का पालन करना शुरू कर दें।

भाग्यशाली पुरूष की पहचान

जी हां, तो चलिए जानते हैं कि गरूड़ पुराण के अनुसार ऐसे कौन से लक्षण हैं, जो पुरूषों को भाग्य का धनी बनाती हैं..

1.जो पुरूष अपने परिवार का ध्यान रखता है। साथ ही मित्रों या परिवार के साथ हमेशा संपर्क में रहता है, ऐसे पुरूष भाग्य के धनी होते हैं।

2.ऐसा पुरूष जो एक बेहतर श्रोता हो यानि उसे बोलने से ज्यादा सुनने में दिलचस्पी हो। ऐसे पुरूषों का वैवाहिक जीवन सफल और सुखी रहता है।

3.जो पुरूष अपनी निजी बाते किसी के सामने उजागर नहीं करता है, वो भाग्य का धनी होता है। क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक, निजी बातों को गोपनीय रखना चाहिए।

4.जी हां, जो पुरूष खुद की तारीफ नहीं करते हैं, वो भाग्यशाली होते हैं, क्योंकि शास्त्रों में खुद की तारीफ करना अंहकार माना गया है।

5.बता दें कि जो पुरूष सभी का आदर करता है, उसपर भगवान की कृपा बनी रहती है। साथ ही उसमें किसी को लेकर कोई भी बुरा ख्याल नहीं होता है।

6.जो व्यक्ति धर्म के राह पर चलकर धन कमाता है, यानि किसी भी तरह का पाप करके या गलत ढंग से पैसा नहीं कमाता है, ऐसे लोग  भाग्य के धनी होते हैं।

7.आपको बता दें कि जो पुरूष अपनी लाइफ में खुश रहता है, यानि जो उसके पास है, उसमें संतुष्ट रहता है, वो बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होता है।

8.शास्त्रों के मुताबिक, जो पुरूष सुबह उठकर व्यायाम करता है, उसकी लाइफ खुशहाल रहती है। साथ ही सुबह उठने से भगवान की कृपा बरसती है।

Back to top button