Trending

जानियें, अब तक कौन कौन बना है प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया? 

प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया | President of India

प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया: भारत के राष्ट्रपति (bharat ke rashtrapati) देश का प्रथम नागरिक माना जाता है। जी हां, राष्ट्रपति देश के सर्वोच्च पद और तीनों सेनाओं का प्रमुख होता है। आप में शायद ही कुछ लोग जानते होंगे कि संस्कृत भाषा में राष्ट्रपति को भगवान कहा जाता है। ऐसे में राष्ट्रपति के पास पूरी पॉवर होती है। अगर राष्ट्रपति चाहे तो देश की सरकार को भी गिरा सकता है। बता दें कि संसद और राज्य के विधानमंडल के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा देश के राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है। तो आइये जानते हैं भारत के राष्ट्रपति की सूची

बता दें कि प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया का कार्यकाल पांच साल के लिए होता है। ऐसे में हर पांच साल बाद राष्ट्रपति का चुनाव होता है। दरअसल, भारतीय संविधान के भाग 5 के अनुच्छेद 56 के द्वारा भारत के राष्ट्रपति (bharat ke rashtrapati) का कार्यकाल पाँच साल का होता है। राष्ट्रपति के गैर-मौजूदगी में कार्यभार उपराष्ट्रपति संभालता है। तो चलिए जानते हैं कि राष्ट्रपति के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया की योग्यताएँ

राष्ट्रपति के लिए किसी भी व्यक्ति में ये सारी योग्यताएं होनी जरूरी है…

  1. भारत का नागरिक
  2. कम से कम 35 वर्ष की आयु
  3. वह लाभ के पद पर न हो
  4. वह लोक सभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यताएँ पूरी करता हो

प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया का निर्वाचन

आपको बता दें कि राष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व के अनुसार एकल संक्रमणीय मत से गुप्त मतदान द्वारा होता है, इसके साथ ही राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल द्वारा होता है, जिसमें राज्य सभा, लोक सभा और राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं, इसके बाद मुख्यन्याधीश द्वारा चुने ये राष्ट्रपति को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है।

भारत के राष्ट्रपति की सूची

1. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

जन्म: 1884

मृत्युः 1963

कार्यकालः 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962

भारत के पहले राष्ट्रपति राजेद्र प्रसाद थे। इतना ही नहीं, ये लगातार दो बार राष्ट्रपति के पद पर सवार होने वाले अकेले राष्ट्रपति थे।

2 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जन्मः 1888

मृत्युः 1975

कार्यकालः 13 मई 1962 से 13 मई 1967

उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनने वाले ये पहले व्यक्ति होने के साथ ही इनके जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि इन्हें पांच पर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

3. डॉ. ज़ाकिर हुसैन

जन्मः 1897

मृत्युः 1969

कार्यकालः 13 मई 1967 से 3 मई 1969

ये देश के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बनने वाले व्यक्ति थे। पदभार होते हुए ही इनका निधन हो गया था।

4.वाराहगिरी वेंकट गिरि

जन्मः 1894

मृत्युः 1980

कार्यकालः 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 और 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974

5. मोहम्मद हिदायतुल्ला

जन्मः 1905

मृत्युः 1992

कार्यकालः 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969

6. डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अली अहमद

जन्मः 1905

मृत्युः 1977

कार्यकालः 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977

7. बी डी जत्ती

जन्मः 1912

मृत्युः 2002

कार्यकालः 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977

8. नीलम संजीव रेड्डी

जन्मः 1913

मृत्युः 1996

कार्यकालः 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982

9. ज्ञानी जैल सिंह

जन्मः 1916

मृत्युः 1994

कार्यकालः 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987

10. आर वेंकटरमण

जन्मः 1910

मृत्युः 2009

कार्यकालः 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992

11. डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा

जन्मः 1918

मृत्युः 1999

कार्यकालः 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997

12. के आर नारायणन

जन्मः 1920

मृत्युः 2005

कार्यकालः 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002

13. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम

जन्मः 1931

मृत्यु: 2015

कार्यकालः 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007

14. प्रतिभा पाटिल

जन्मः 1934

कार्यकालः 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012

देश की अब तक पहली इकलौती महिला राष्ट्रपति।

15. प्रणब मुखर्जी

जन्मः 11 दिसंबर 1935

कार्यकालः 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017

16. रामनाथ कोविंद

जन्म: 1 अक्टूबर

कार्यकाल: 25 जुलाई 2017 से अब तक

Back to top button