Trending

आज है भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच, इस फील्ड पर 8 में से 2 मैच ही जीता है द. अफ्रीका

आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम तीसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी. ये मैच भारतीय टीम के लिए निर्णायक मैच साबित होगा. आठ सप्ताह के इस दौरे में टीम बहुत उतार चढ़ाव से गुजरी है. ऐसे में टीम यह मैच जीतने में पूरी जान लगा देगी. टीम की कोशिश रहेगी कि वह यह मैच शानदार तरीके से जीते. पिछले मैच में मिले करारे हार के बाद विराट कोहली काफी निराश हो गए थे. इस मैच में उनकी कोशिश रहेगी कि वह मैच को जीतकर इसे अंजाम तक पहुंचा सके. आज का मैच काफी शानदार और दिलचस्प होने वाला है. मैच रात को 9.30 बजे से प्रसारित किया जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया खेलेगी और जेपी डुमिनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका. दोनों टीमें अपनी-अपनों जगह मजबूत हैं. अब देखना है कि कौन सी टीम जीत अपने नाम करती है.

न्यूलैंड्स में पहली बार भारत खेलेगा टी-20 मैच

बता दें कि फिलहाल तीनों मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है. जोहानिसबर्ग में हुए पहले टी-20 मैच को भारत ने 28 रन से जीता था. इसके बाद सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी हासिल की. बता दें कि न्यूलैंड्स पर भारत पहली बार टी-20 का मैच खेलेगा. जबकि दक्षिण अफ्रीका न्यलैंड्स पर आठ टी-20 मैच खेल चुकी है जिसमें से 5 मैच गंवाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने साल 2007 में टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था. उसके बाद साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने यह बात तो साफ़ कर दी है कि टी-20 प्रारूप उसे अधिक रास आता है. पहले तो टीम ने वर्षाबाधित पिंक वन डे जीता और उसके बाद टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी 204 रन का लक्ष्य हासिल करने के करीब पंहुचा था. पिछले मैच के कप्तान जेपी डुमिनी ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए रणनीति पर अमल किया. मैच का प्रसारण रात 9.30 बजे से किया जाएगा. यह मैच देखने में वाकई दिलचस्प होगा.

संभावित टीमें

भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शारदुल ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका- जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहाडिरयेन, जूनियर डाला, रीजा हेंड्रिक्स, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पैटरसन, आरोन फांगिसो, एंडिले पी, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स

प्रसारण- रात 9.30 बजे से

Back to top button