Interesting

चेहरे के भावों को देखकर आसानी से जान सकते हैं किसी के भी मन की बात की, जानें कैसे?

चेहरे के भावों से जानें मन की बात: हर इंसान का व्यक्तित्व अलग-अलग होता है। सभी के मन में कुछ बातें छुपी रहती हैं, जो वह किसी को नहीं बताना चाहता है। हमारे आस-पास कुछ ऐसे लोग भी रहते हैं, जो अपने मन में कोई भी बात नहीं रखते हैं। जो भी उनके मन में होता है, वह तुरंत लोगों के सामने ज़ाहिर कर देते हैं। जबकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो अपने अन्दर हजारों राज छुपाकर रखते हैं। ऐसे लोगों के मन की बात आसानी से नहीं जाना जा सकता है।

बिना बोले जाने किसी के मन की बात

अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम किसी से बात करते हैं तो उसके चेहरे पर कई तरह के भाव देखने को मिलते हैं। चेहरे के भावों के साथ ही उस व्यक्ति के हाथों और पैरों में भी कुछ क्रिया देखने को मिलती है। जिन लोगों के अन्दर आत्मविश्वास भरा होता है, उनके बात करने का तरीका ही सबसे अलग होता है। वह बिलकुल शांत रखकर बिना किसी क्रिया के अपनी बात को सामने रखते हैं। इसे देखकर आप आसानी से जान सकते हैं कि यह व्यक्ति आत्मविश्वास से भरा हुआ है।

व्यक्ति की हरकतों को देखकर जान सकते हैं मन की बात:

जबकि इसके उलट कुछ लोग बात करते समय कई तरह की हरकतें करते हैं। कभी बार-बार हाथ से अपना चेहरा छूते हैं तो कभी अपने चेहरे को हाथों से छुपा लेते हैं। इसे देखकर साफ़-साफ़ पता चलता है कि वो कोई बात छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह कुछ लोग बात करते समय अपने हाथ-पैर हिलाने लगते हैं तो कुछ आंख बंद कर लेते हैं। अगर व्यक्ति की चेहरे के भावों से जानें मन की बात  कि व्यक्ति के मन में आख़िरकार चल क्या रहा है। चेहरे के इन संकेतों पर ध्यान दीजिये।

चेहरे के भावों से जानें मन की बात

 बात करते समय अगर बंद हो आँख

अगर कोई व्यक्ति आपसे बात करते समय अपनी आँखें बंद कर लेता है तो इसका मतलब है कि वह आपसे कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा है।

हाथ से मुंह ढंकना

अगर कोई व्यक्ति बात करते समय अपने मुंह पर हाथ रखकर उसे छुपाने की कोशिश कर रहा है तो इसका मतलब वह कुछ शब्दों को अन्दर ही खा जाना चाहता है।

 पेन या चश्में की डंडी चबाना

कई बार कुछ लोग बात करते समय बार-बार पेन या चश्में की डंडी को अपने मुंह में डालकर चबाने लगते हैं। ऐसे लोग किसी बात को लेकर परेशान होते हैं।

हाथ पर अपनी चीन टीकाकार बात करने वाले

अगर आपसे ऐसे कोई बात करे तो समझ जाइये कि वह आपको आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है।

बार-बार दाढ़ी को घिसना

ऐसे लोग किसी भी निर्णय पर आसानी से नहीं पहुँच पाते हैं और वह कंफ्यूज होते हैं।

हाथ बाँधकर सुनना

जब कोई भी व्यक्ति सामने वाले की बातों से बोर होने लगता है तो ऐसा करता है।

आगे झुककर बात करना

अगर कोई ऐसा करता हुआ दिखाई दे तो समझ जाइये कि उसे आपकी बातों में काफी दिलचस्पी है।

बात करते-करते पीछे टिक जाना

जब सामने वाले की बातें बोरिंग हो जाती हैं तो व्यक्ति इस तरह की हरकतें करने लगता है।

पैरों का हिलाना

अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए दिखाई दे तो समझ जाइये कि वह किसी ना किसी बात को लेकर काफी बेचैन है।

हथेलियों को आपस में रगड़ना

जब किसी व्यक्ति को किसी बात को लेकर अच्छी फीलिंग होती है तो वह ऐसी हरकत करता है।

बार-बार अपनी टाई ठीक करना

अगर कोई व्यक्ति किसी लड़की के सामने ऐसा करते हुए दिखाई दे तो समझ जाइये कि वह उस लड़की को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है।

Back to top button