Bollywood

अब प्रिया प्रकाश पर आया ऋषि कपूर का दिल, बोले- काश ऐसा हो पाता

एक वीडियो से लाखों दिलों की मल्लिका बनने वाली प्रिया प्रकाश पर आखिरकार बॉलीवुड भी मेहरबान हो गया है .. अपनी पहली ही फिल्म के पहले गाने की एक छोटी सी वीडियों से प्रिया प्रकाश वारियर रातों-रात सेलिब्रेटी बन गई है। ऐसे में प्रिया प्रकाश को देश भर से प्यार मिल रहा है.. इसके साथ ही बॉलीवुड के गलियारों में भी प्रिया प्रकाश के चर्चे होन लगें हैं । यहां तक कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर प्रिया के अदाओं से इतने प्रभावित हुए कि ट्वीट कर प्रिया के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। दरअसल ऋषि कपूर ने एक ट्वीट में प्रिया के सपल करियर की भविष्यवाणी करने के साथ प्रिया के तारीफ में ये भी कह डाला है कि काश आप मेरे वक्त आती ।

ऋषि कपूर ने प्रिया प्रकाश को लेकर कह दी ये बात

अपने आंखों के मनमोहक अदा से लाखों युवाओं को दिवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश अपने करियर को लेकर साफ कर चुकी है कि वह आगे वो एक सफल एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.. ऐसे में उन्हें अभी से कई सारे ऑफर्स मिलने शुरू हो गए हैं.. इसी बीच बॉलीवुड में अपने जमाने के रोमांटिक हीरो रहे ऋषि कपूर ने प्रिया प्रकाश को लेकर बड़ा बात कह दी है..  ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर प्रिया की जमकर वाहवाही करने के साथ उनके सफल फिल्मी करियर की घोषणा तक कर दी है।

दरअसल ऋषि कपूर ने शुक्रवार रात ट्वीटर पर प्रिया प्रकाश वारियर की आंख मारने वाली एक तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि ‘इस लड़की के लिए मैं भविष्यवाणी करता हूं कि इसका स्टार्डम बहुत विशाल होगा , जिसका नाम प्रिया प्रकाश है। ये अभिव्यक्तिपूर्ण, शर्मीली और नखरीली होने के साथ ही मासूम भी है। इसके साथ ही ऋषि कपूर ने आगे कहा है कि मेरी प्यारी प्रिया, तुम्हारी वजह से तुम्हारी पीढ़ी की दूसरी अभिनेत्रियां परेशान होने वाली हैं.. ईश्वर तुम पर कृपा बनाए रखे और मेरी तरफ से ढ़ेरों शुभकामनाएं। वैसे ऋषि कपूर यही नहीं रुके, आगे उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कह डाला कि ‘मेरे टाइम में नहीं आईं आप! क्यों? Lol’ ।

प्रिया प्रकाश को बॉलीवुड से कई सारे ऑफर मिल रहे हैं

गौरतलब है कि इंटरनेट पर वायरल होने के बाद प्रिया प्रकाश को बॉलीवुड से भी कई सारे ऑफर मिल रहे हैं  .. खबरे तो यहां तक है कि पिंक जैसी हिट फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध राय चौधरी ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए उन्हें ऑफर दिया था जिसे प्रिया ने ठुकरा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रिया का कहना है कि वो अभी अपनी पहली फिल्म पर ही अच्छी तरह फोकस करना चाहती हैं।

आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर केरल की रहने वाली हैं और त्रिसूर शहर के कॉलेज में बी.कॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। अपनी पहली रोमांटिक फिल्म ‘ओरू अदार लव’ में भी प्रिया स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं.. दरअसल इस फिल्म में पांच जोड़ियों को दिखाया जाएगा, जिसमें प्रिया के अपोजिट अभिनेता रोशन नजर आएंगे। यूट्यूब पर जारी किए गए वीडियो में इन दोनों के बीच का रोमांस दर्शकों का काफी पसंद आ रहा है।  ओरू अदार लव फिल्म का यह गाना यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब है कि 9 फरवरी को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 45 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस गाने ने प्रिया की किस्मत पूरी तरह बदल दी है।

Back to top button