![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2016/10/Video-High-Tide-25.04.17-2.jpg)
Interesting
वीडियो: चेतावनी – कृपया कमजोर दिल वाले हाई टाइड के इस भयावह दृश्य को ना देखें!
चीन में कीअंतांग नदी के किनारे खड़े लोग प्राकृतिक नजारों का आनंद ले रहे थे, तभी नदी में आए ज्वार ने वहाँ का नजारा ही बदल दिया। वीडियो में नदी में उठ रहे ज्वार को लोगों ने मजाक के तौर पर लिया, जिसके बाद लहर बेहद खतरनाक तरीके से पल भर में वहाँ मौजूद सभी लोगों को अपने साथ बहा ले गई। लोगों द्वारा ज्वार को मजाक के तौर पर लेने की गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी। Video High Tide.
देखें विडियों –
लहर का बेहद खतरनाक रूप देख वहाँ खड़े कुछ लोग पीछे हट गए, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इस लहर को एक सामान्य लहर समझ लिया। लहर के एकदम करीब आने पर उन्होंने भागने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक लहर ने उन्हें तिनके की तरह उछाल दिया।