Interesting
वीडियो: देखिए किस तरह 1 सेकंड किसी कि जिदंगी बचा सकता है!
कभी-कभी एक सेकंड भी किसी कि जिंदगी के लिए कितना कीमती होता है, इसे इस वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। सीसीटीवी में कैद हुए इस वाकये में कार से बाहर निकल रहे युवक को कतई अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल में उसके साथ कितना बड़ा हादसा होने वाला है। (can save someone’s life 1 sec)
युवक के कार से बाहर निकलते समय अचानक से एक तेज रफ़्तार कार गलत साइड पर उसकी तरफ आई। लेकिन मुसीबत के क्षणों में हड़बड़ाने के बजाय युवक ने सतर्कता बरती और उसकी जान बच गई
देखें विडियों –
https://youtu.be/je0QtRRtWN8
अगर युवक ने अपनी गाडी से बाहर निकलने में एक सेकंड कि भी देरी की होती तो उसकी जान भी जा सकती थी।