केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से फिर से किया ये बड़ा वादा, अभी पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार तीन साल का जश्न मना रही है। जी हां, फरवरी, 2015 को दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी, जिस दौरान केजरीवाल ने जनता से बड़े बड़े वादे किये थे, लेकिन तीन साल बाद भी केजरीवाल की सरकार वादा पूरा करने में असफल रही है, जिसकी वजह से केजरीवाल ने एक बार फिर से अपनी चुनावी घोषणा में किये गये सबसे बड़े वादे को जनता के सामने फिर से रखा है। बता दें कि केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से जनता के बीच अपने बड़े वादे की बात की है। आइये जानते हैं कि हमारे इस रिपोर्ट में क्या खास है?
केजरीवाल ने तीन साल पहले चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता को फ्री वाई फाई देने की बात कही थी, जोकि अभी तक पूरा नहीं हुआ, जिसकी वजह से सरकार ने एक बार फिर जनता से बड़े वादे करती हुई नजर आ रही है। वादा पूरा न करने की वजह से विपक्ष सरकार की लगातार आलोचना करती हुई नजर आ रही है। लेकिन केजरीवाल ने कहा कि हम जल्दी ही इस वादें को पूरा करेंगे, जिसके लिए अलग से कैमिटी भी बिठाई जाएगी।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने चुनावी मौसम में दिल्ली की जनता से लोकलुभावने वादे किये थे, जिसकी याद केजरीवाल को अब आई है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि केजरीवाल अपने चुनावी वादों को पूरा अब इसीलिए करने की बात कर रहे हैं, ताकि उनकी पार्टी की छवि जनता के बीच बरकरार रहे।
केजरीवाल सरकार ने किया था ये बड़ा वादा
याद दिला दें कि केजरीवाल की पार्टी ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो वह दिल्ली में फ्री वाईफाई की सेवा देगी, जिसकी वजह से पार्टी को फरवरी 2015 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं का काफी समर्थन मिला था। साथ ही आपको ये भी बता दें कि केजरीवाल सरकार ने साल 2016 में घोषणा की थी कि दिसंबर 2016 तक पूर्वी दिल्ली के 500 से अधिक स्थानों पर हाई स्पीड वाईफाई लगाए जाएंगे, जिसके बाद अब फिर से केजरीवाल ने इस वादे को पूरा करने की घोषणा की है।