Bollywood

शका लका बूम बूम की चाइल्ड ऐक्ट्रेस अब हो गयी है बड़ी, ख़ूबसूरती देखकर नहीं होगा आँखों पर यक़ीन

मुंबई: जैसा की हम सभी लोग जानते हैं कि बदलाव प्रकृति का नियम है। बिना बदलाव के प्रकृति असंतुलित हो जाती है। इसलिए अपना संतुलन बनाए रखने के लिए प्रकृति कई बदलाव करती है। ठीक वैसे ही समय भी बदलता रहता है। आज जो समय है यक़ीनन कल वो समय नहीं होगा। आज अगर कोई जवान दिख रहा है तो आने वाले समय में ज़रूर वह बूढ़ा हो जाएगा, यह प्रकृति का नियम है। भले ही कोई कुछ भी कर ले, लेकिन एक दिन सभी को बूढ़ा होना ही है।

बच्चे ही नहीं बड़े भी थे दीवाने:

बचपन में आप लोगों के टीवी पर कई तरह से सीरियल देखें होंगे। उन्ही में से कुछ सीरियल ऐसे भी थे जो ख़ासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए थे। उन्ही सीरियल में से एक बहुत ही प्रसिद्ध सीरियल था शका लका बूम बूम। इस सीरियल को देखने के लिए केवल बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी पागल हुए रहते थे। एक समय था जब इस सीरियल को सबसे अधिक लोग देखते थे। हालाँकि आज यह सीरियल बंद हो चुका है। लेकिन आज भी कई लोग इसके बारे में जानते हैं। आज हम आपको इस सीरियल से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहा हूँ।

किसी को ध्यान नहीं है कैसी दिखती है एक्ट्रेस:

अगर आपको याद होगा तो शका लका बूम बूम एक ऐसे लड़के की कहानी थी, जिसे एक चमत्कारी पेंसिल मिल जाती है। उस पेंसिल के मिलने के बाद से वह उससे जो चाहे वह कर सकता था। लेकिन उस पेंसिल की तलाश दुष्ट शक्तियों को भी थी। अगर आपको याद होगा तो पेंसिल और बच्चे के बीच में ही एक ख़ूबसरत सी प्यारी चाइल्ड एक्ट्रेस भी थी। उस समय सभी लोग उस चाइल्ड एक्ट्रेस के बारे में जानते थे, लेकिन आज वो चाइल्ड एक्ट्रेस कैसी दिखती है और किस हालत में है, इस बात पर कोई ध्यान ही नहीं देता है। लेकिन आज हम आपके लिए उस चाइल्ड एक्ट्रेस से जुड़ी सारी जानकारी लाए हैं।

मासूम बच्ची से आज बन चुकी हैं एक ख़ूबसरत एक्ट्रेस:

आपको जानकार काफ़ी हैरानी होगी कि जो चाइल्ड एक्ट्रेस कभी मासूम बच्ची दिखती थी आज वो एक ख़ूबसूरत लड़की बन चुकी है। आज वह चाइल्ड एक्ट्रेस काफ़ी बड़ी हो चुकी है। 90 के दशक में शका लका बूम बूम बहुत प्रसिद्ध हुआ था। इसी सीरियल ने इस एक्ट्रेस को एक नयी पहचान दिलायी थी। लेकिन इस सीरियल से जानें के बाद जल्दी ही लोग इन्हें भूलने लगें। दरअसल हम जिस चाइल्ड एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं शका लका बूम बूम सीरियल में उसका नाम संजना था, लेकिन असल ज़िंदगी में इस एक्ट्रेस का नाम रीमा वोहरा है।

अक्सर शेयर करती हैं सोशल मीडिया पर हॉट पिक:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीमा का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई से की है। रीमा ने अपने कैरियर में कई टीवी सीरियल में काम किया है। रीमा ‘ना आना इस देश लाडो’, ‘दो दिल एक जान’ जैसे बड़े टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। आजकल रीमा दक्षिण भारत की फ़िल्मों में काम करती हैं। रीमा को अन्य अभिनेत्रियों की तरह ही सोशल मीडिया का काफ़ी शौक़ है। समय-समय पर वह अपनी फ़ोटो को इंस्टा ग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। रीमा ज़्यादातर अपनी हॉट फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए जानी जाती हैं।

Back to top button