Bollywood

इन्‍हें माना गया दुनिया की सबसे खुबसूरत एक्‍ट्रेस, इनकी खुबसूरती देख आंखे रह जाएंगी फटी की फटी

वो कहते हैं न कि सुंदरता की कोई परिभाषा नहीं होती है वो तो ऐसी चीज है जिसे हम बस महसूस कर सकते हैं या फिर यूं कह लें कि जिसे देखते ही ऐसा लगे कि इससे ज्‍यादा सुंदर कुछ नहीं हो सकता। भगवान ही है जो इस दुनिया में आए हर इंसान का निर्माण अपने हाथों से किया है लेकिन फिर हम सबमें कई अंतर है। जैसे की कोई काला है तो कोई गोरा वहीं कोई नाटा है तो कोई लम्‍बा लेकिन फिर भी सब सामान अधिकार से ही इस दुनिया में जीता है।

वहीं अगर हम फिल्‍म जगत की बात करें तो वहां सिर्फ सुंदर दिखने वाले को ही उस दुनिया में चमकने का अधिकार मिल पाता है जी हां ये एक ऐसी जगह है जहां व्‍यक्ति का सुंदरता ही मायने रखता है। वो आपने एक कहावत सुनी होगी कि ऐसा कोई पैमाना नही हैं जिससे किसी की सुन्दरता को मापा जाए। कई लोग कई तरह से सुंदरता को परिभाषित करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री से मिलवाने जा रहे हैं जिसको दुनिया के अधिकतर लोगों ने सबसे खुबसुरत अभिनेत्री कहा हैं। जो लोग घूमने के व सुंदरता देखने के शौकीन हैं वो हमेशा ही नई-नई जगह तलाशते रहते हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं जहां जाने के लिए हमें लाखों खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप चाहे तों विदेश में जाकर वहां की सुंदरता का लुत्फ उठाने का इरादा बना सकते हैंं।

वैसे खुबसूरती को लेकर हमेशा से ही महिलाओं का ज्‍यादा रूझान रहा है। महिलाओं में आकर्षक दिखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज ये होती है कि वो खुबसूरत होनी चाहिए। वैसे इस दुनिया में खुबसूरती के मामले मे सबसे आगे तुर्की देश है यहां आपको बहुत ही ज्‍यादा खुबसूरत महिलाएं देखने को मिलेंगी।

यही कारण है कि खूबसूरती के मामले में तुर्की देश को विश्व भर में पहला स्थान दिया गया है। तुर्की देश को कभी तुर्कों का गढ़ कहा जाता था। लेकिन इस देश ने दुनिया भर में अपनी खूबसूरती का लोहा मनवाया है। तुर्की देश की महिलाओं के चेहरे को पूरे विश्व में सबसे ज्यादा फोटोजेनिक चेहरा माना गया है। यही कारण है कि यह देश लगातार मॉडलिंग और ग्लैमरस में नए पैमाने बनाता जा रहा है।

आज हम आपको एक ऐसी ही तुर्की मॉडल से मिलवाने जा रहे है जिसने पूरी दुनिया में खूब तारीफ कमाई है। जी हां वहीं आपको बता दें कि इंटरनेट पर भी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस का खिताब भी इन्हीं को मिला है। तो आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं इस देश की भी सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की जिसका नाम है मरयम उजरेली।

मरयम विश्व भर में अपनी खूबसूरती का नाम कमा चुकी है। 32 साल की इस तुर्किश एक्ट्रेस ने काफी जर्मन फिल्मों में काम किया है। इस एक्ट्रेस ने जर्नी ऑफ नो रिटर्न और जेट्ज्ट एबर बैलेट जैसी जर्मन फिल्मों में अपने दमदार अभिनय द्वारा काफी तारीफ हासिल की है। साथ ही इन्होंने कई बड़े अवार्ड भी जीते है। इन्‍हें दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस बताया जाता है।

Back to top button