विडियों में देखें किस तरह “आम आदमी ऑफ हिन्दोंस्तान” अब “आम आदमी ऑफ पाकिस्तान” बन चुका है –
नई दिल्लीः पाकिस्तान पर भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल स्टाइक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के फैलाए जा रहे इस झूठ को भी बेनकाब करने करने की अपील की जिसमें पाक दावा कर रहा है कि भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किए गए। अब इसी बात को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पाकिस्तानी मीडिया में हीरो बन गए हैं।
जंग के लिए अपनी सेना की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं जनरल शरीफ इसके बाद से पाकिस्तान लगातार इस बात का दावा कर रहा है कि भारत की तरफ से ऐसी कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई है।
केजरीवाल बने पाक मीडिया में हीरो (Kejriwal betrayed) –
इस वीडियो को पाकिस्तानी मीडिया में जमकर चलाया जा रहा है और केजरीवाल को पाक मीडिया हीरो की तरह पेश कर रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्द के आसार को देखते हुए पाकिस्तानी मीडिया ने केजरीवाल के इसी वीडियो को लेकर मोदी पर निशाना साधा है और केजरीवाल को हीरो बना दिया है। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और इसके सबूत मांग रहे हैं।
‘लाभ’ लेने की फिराक में पाकिस्तान –
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर धुर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करने वाले अरविंद केजरीवाल फिर सवालों के घेरे में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा जारी वीडियो संदेश में पीएम मोदी की तारीफ करने के दौरान पीएम से सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत सामने लाने की मांग से भाजपा सकते में हैं।
वहीं, पाकिस्तान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के वीडियो में कथन को भारत को घेरने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। दो मिनट 52 सेकंड के इस वीडियो में केजरीवाल ने पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सामने लाने की मांग की।
जानें क्या था वीडियो में –
वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं – प्रधानमंत्री साहब से मेरे सौ विरोध हों, लेकिन इस मुद्दे पर मैं पीएम साहब को सैल्यूट करता हूं, उन्होंने गजब की इच्छाशक्ति दिखाई। पाकिस्तान हमें बदनाम कर रहा है। पाकिस्तान की फौज कल बस में भरकर दुनियाभर के पत्रकारों को बॉर्डर पर लेकर गई और कहा कि देखो जहां भारत हमले की बात कह रहा है वहां तो बच्चे खेल रहे हैं, सभी कुछ सामान्य है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक आर्मी मीडिया को लेकर गई एलओसी तक भारत सर्जिकल स्ट्राइक पर झूठ बोल रहा है। मोदी जी देश का बच्चा-बच्चा आपके साथ है लेकिन पाकिस्तान को बेनकाब करिए। जिस तरह जमीन पर पाकिस्तान को मजा चखाया है उसी तरह एक और मजा चखाइए। उसके हमें झूठा बताने के प्रचार को भी बेनकाब करिए।
केजरीवाल को मिला “आम आदमी ऑफ पाकिस्तान” का टायटल!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर ‘सैन्य बलों पर शक’ कर रहे हैं। जिसे लेकर उन्हें पाकिस्तानी मिडिया ने “आम आदमी ऑफ पाकिस्तान” का टायटल दिया है। बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा हैं कि, ‘जब सारा देश एकजुट है, एक मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे पाकिस्तान और उसकी सेना को सवाल उठाने का मौका मिला।’