बिज्ञान और तकनीक
Video: 90 सेकेंड में हिन्दी लिखना जानिए अपने स्मार्टफोन में।
यदि आप आज भी रोमन तरीके से हिंदी लिखते हैं तो यह वीडियो आपके लिए है। एंड्राइड मोबाइल फ़ोन्स के इस युग में किसी भी भाषा को लिखना उतना ही आसान हो गया है जितना की इंग्लिश लिखना। लेकिन इसे जटिल समझ कर कई लोग आज भी हिंदी लिखने से कतराते हैं और कई बार अपनी भावनाओं को सही से रख नहीं पाते हैं। इस वीडियो में केवल 90 सेकंड में अपने मोबाइल (Hindi typing smartphone) को हिन्दी लिखने के लिए तैयार करना बताया गया है। हिंदी लिखने लिए आपको अपने मोबाइल में बस एक keyboard चाहिए जो हिन्दी भाषा को support करता हो। डाउनलोड एवं उपयोग करने का तरीका step by step इस वीडियो में बताया गया है जो निश्चित ही आपकी सहायता करेगा।
देखिए विडियो –
https://youtu.be/cHuYycJkEsE