चंद्र ग्रहण 2018: पूर्ण चंद्रग्रहण शुरू, यहां क्लिक कर देखें LIVE चंद्रग्रहण
भारत सहित कई देशों में इस समय पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा जा रहा है। भारत में यह ग्रहण शाम को 05.18 मिनट से दिखने लगा। वाराणसी, कानपुर, औरया, लखनऊ, जमशेदपुर, रांची, देवघर, जयपुर, चेन्नई सहित कई शहरों में लोगों ने चंद्रग्रहण देखा, वहीं बिहार के पटना और उत्तराखंड के देहरादून में बादल होने के कारण चंद्रग्रहण नहीं दिखाई दिया। ऐसा पहली बार 35 सालों में हो रहा है जब चांद तीन रंगों में दिखाई दे रहा है, भारत में यह रात 8:41 मिनट तक रहेगा।
LIVE चंद्रग्रहण देखें वीडियो-
चंद्रग्रहण के समय माना जाता है कि किसी भी शुभ चीजों को नहीं छूना चाहिए। इसके अलावा भगवान की मूर्ति को भी नहीं छूना चाहिए। वहीं, चंद्र्ग्रहण के समय प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। चंद्रग्रहण भारत में कुछ जगह सबसे पहले दिखेगा।
गायत्री मंत्र का करेँ जाप
शास्त्रों के अनुसार, चंद्रग्रहण में किया जाने वाला जप, तप, पूजा आदि करने से पुण्य तो मिलता ही है। जातक के सभी पाप भी नष्ट हो जाते हैं। ग्रहण लगने पर किया जाने वाला दान सर्वोच्च माना जाता है। इससे कुंडली के कई दोष भी कटते हैं। वैसे तो चंद्रग्रहण राशियों के हिसाब से अलग-अलग प्रभाव डालेगा लेकिन इस दौरान गायत्री मंत्र जाप करते रहने से प्रत्येक राशि के सभी दोषों का निवारण हो जाएगा। इसके अलावा हनुमान चालीसा और हनुमान जी के मंत्रोच्चारण का भी विशेष महत्व है।
। ज्योतिष के अनुसार इस चंद्रग्रहण का प्रभाव हर राशि पर अलग-अलग रहने वाला है। वैसे सबसे ज्यादा किसी भी ग्रहण का प्रभाव गर्भवती स्त्रियों पर होता है और साल के इस पहले ग्रहण को तो और भी अशुभ माना जा रहा है ऐसे में इसके नकारात्मक प्रभाव से बचाव करना बेहद जरूरी है। दरअसल ज्योतिष की माने तो ग्रहण का असर गर्भवती स्त्री के होने वाले बच्चे पर हो सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे कि ..
ग्रहण के दौरान किसी भी गर्भवती महिला , बुजुर्ग और रोगी को को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। खुले आकाश में तो बिल्कुल भी नहीं निकलना चाहिए।
ज्योतिष की माने तो ग्रहण के वक्त गर्भवती महिलाओं को किसी नुकीली चीज को हाथ नहीं लगाना चाहिए। साथ ही ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को चाकू का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ना ही कुछ काटना चाहिए।
इसके अलावा ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के समय गर्भवती महिला को सूई-धागे का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
वहीं इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ग्रहण के वक्त कुछ भी खांए-पिए नहीं.. इससे पहले या बाद में ही खाना पीना करें। इसके साथ ही किसी भी तरह का शुभ कार्य और पूजा भी ना करें.. यही वजह है कि ग्रहण के दौरान मंदिर के द्वार भी बंद कर दिए जाते हैं।
वहीं अगर बात करें तो इस दौरान क्या करना चाहिए तो ज्योतिष की माने तो ग्रहण काल में लोगों ईश्वर का ध्यान करना चाहिए और अच्छी किताब पढ़नी चाहिए.. साथ ही ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए इसके शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद दान-दक्षिणा करनी चाहिए। इसलिए ग्रहण के बाद गरीबों को आटा, चावल, चीनी, दाल आदि दें।।इसके साथ ही ग्रहण के दौरान अपने इष्टदेव का स्मरण करना चाहिए.. इससे आपके कष्ट दूर होंगे और ग्रहण आपके लिए हितकारी होगा। ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप दुर्गा चालीसा या श्रीमदभागवत गीता आदि का पाठ भी कर सकते हैं।
वहीं जो लोग शनि के साढ़े-साती से परेशान हो वो शनि मंत्र का जाप करें या फिर हनुमान चालीसा पढ़ें.. साथ ही लोगों ग्रहण काल में शिवलिंग के सामने मंत्र जाप करना भी हितकारी होता है।इस तरह ग्रहण के समय को बिताने के बाद ग्रहण काल के बाद स्नान करके भगवान की पूजा-अराधना करनी चाहिए