Bollywood

‘पद्मावत’ का ये सीन करते वक्त बेहोश हो जाते थे रणवीर सिंह, चली जाती थी आवाज

फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर देश में मचा हंगामा धीरे-धीरे शांत हो रहा है और अब उसकी जगह फिल्म की सफलता के चर्चे हर जगह सुनाई पर रहे हैं। ऐसे में जो लोग कल तक इसका घोर विरोध कर रहे थे आज वही दबी आवाज में ही सही तारीफ करने लगें है। फिल्म की कमाई से लेकर इसके कलाकारों की लाजवाब एक्टिंग इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। संजय लीला भंसाली की इस ऐतिहासिक फिल्म को दिग्गज कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से जीवंत कर दिया है। खासकर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह ने अपने रंग भर दिया है .. फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बाकी कलाकार, सभी उनके अभिनय के मूरीद हो गए हैं। यहां तक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ‌खिलजी के रोल में रणवीर की एक्टिंग इतनी पसंद आई कि उन्होंने रणवीर की प्रसंशा में उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेज बधाई दी। पर आपको बता दें कि रणवीर को ये तारीफे यूं ही नहीं मिल रही हैं बल्कि इस रोल के लिए तो उन्होने कई सारे फिजिकल चैलेंज का सामना किया है।

वैसे संजय लीला भंसाली की फिल्में इतनी क्लासिक और उच्च श्रेणी की रहती है जो भी कलाकार उनके काम करता है उसे अपना बेस्ट देना पड़ता है। रणवीर के साथ भी ऐसा ही हुआ .. उन्हे इस ऐतिहासिक रोल के लिए बहुत ही कठीन दौर से गुजरना पड़ा। इसका खुलासा रणवीर ने खुद किया है .. रणवीर के अनुसार रावल रतन सिंह यानी शाहिद कपूर से युद्ध के सीन और खली-बली गाने की शूटिंग के दौरान तो उन्हें कई बार ऐसा लगा कि जैसे उनके पैर ही नहीं हैं। ऐसे सीन को करने के बाद उन्हे उल्टियां तक हो जाती थीं।

साथ ही रणवीर ने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इतनी गर्मी थी कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता था। खासकर जौहर वाला सीन तो बहुत ही दुश्कर था जिसमें शूटिंग के दौरान रणवीर सोचते थे कि कब कट बोला जाएगा और वो उल्टियां कर देंगे। दरअसल फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग मई के महीने में हुई थी जब तापमान  45 डिग्री तापमान के आस-पास रहता था .. ऐसे में फिल्म सिटी में शूटिंग करना बेहद मुश्किल हो रहा था। इसके साथ ही रणवीर ने फिल्म में 12 किलो के वजन का कॉस्ट्यूम पहना था।

ऐसे में जब रणवीर को दौड़ना पड़ता था तो ऐसे सीन के वक्त उनके आंखों के आगे अंधेरा छा जाता था और यहां तक कि वो बेहोश भी हो जाते थे। इसके साथ ही फिल्म में रणवीर चीख-चिल्लाने के कई सीन हैं जिसके बारे में रणवीर ने बताया कि इसको करने के बाद तो रणवीर की आवाज ही चली जाती थी।

इसके अलावा रणवीर ने फिल्म ‘पद्मावत’ के जौहर सीन का वो सच बताया जो शायद ही आपको पता हो। रणवीर के अनुसार फिल्म में 10 मिनट का जौहर सीन दिखाया गया है उसे करने के बाद दीपिका पादुकोण कुछ दिनों तक सदमे में थी। हालांकि अब रणवीर को इस बात की बेहद खुशी है कि ये फिल्म रिलीज हो गई और उसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Back to top button