एक समय में करोड़ों रूपये कमाने वाला ये एक्टर है आज बेबस, रोटी खाने को भी नहीं है पैसे
फिल्में एक ऐसी दुनिया है, जिनका हिसा बनने के लिए हर कोई सपने देखता है. इस फ़िल्मी इंडस्ट्री में कामयाब वही है, जो दर्शकों का दिल जीत पाता है. फ़िल्मी सितारे भी हम आम इंसानों की तरह ही होते हैं. बस उनमे और हममे फर्क इतना ही है कि वह परदे पर नजर आते हैं और हम नहीं. ऐसे में अक्सर हम लोग सोचते हैं कि फिल्मों में एक बार जिसने पैसा कमा लिया वह सारी उम्र के लिए आराम से जी सकता है. जबकि, ऐसा कुछ भी नहीं है. पैसा हाथ की मैल है. इसलिए इसको आप कितना भी कमा लो, ये आपका सारी उम्र साथ नहीं दे सकता.
बहुत सारे स्टार्स एक समय में अमीर रह चुके हैं. आज उन्ही में से हम आपको एक ऐसे ही शख्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिनको पंजाब का जाट कहा जाता है. साल 1986 में हिंदी फिल्म “कर्मा” में एक्टर दिलीप कुमार के बेटे का किरदार निभाने वाले सतीश कौल को भला कौन नहीं जानता. एक समय में सतीश को पंजाबी फिल्मों का बादशाह कहा जाता था. सतीश की पंजाबी सिनेमा में इतनी डिमांड थी कि हर डायरेक्टर इन्हें अपनी फिल्मों में लेना चाहता था. यूँ मान लीजिये कि सतीश कौल पंजाबी सिनेमा जगत के अमिताभ बच्चन है.
परंतु एक समय में सबके दिलों में राज करने वाले सतीश लंबे अरसे से फिल्मों को त्याग चुके हैं. साथ ही इन दिनों वह बिमारी के कारण काफी नाज़ुक हालातों से गुजर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि उम्र के इस पढाव पर सतीश का साथ देने के लिए उनके साथ कोई भी खड़ा नही है. सतीश के करियर की आखिरी फिल्म “प्यार तो होना ही था” है. इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल मुख्य किरदार थे. इस फिल्म के बाद सतीश का अपनी पत्नी से डिवोर्स हो गया और उनका एकलौता बेटा अमेरिका सेटल हो गया.
इन दिनों सतीश एकदम अकेले पड़ चुके हैं. उनका ख्याल रखने को उनका परिवार उनके साथ नहीं है. कश्मीर में जन्में सतीश पत्नी और बेटे के साथ छोड़कर चले जाने के बाद डिप्रेशन के शिकार हो गये. अकेलेपन से दुखी होकर सतीश ने फिल्मो को अलविदा कह दिया. जिसके बाद उनके सभी दोस्त उनसे दूर होते चले गये.
इतना सब होने के बाद भी सतीश ने हार नहीं मानी और अपना खुद का एक्टिंग स्कूल खोल लिया. मगर वह स्कूल ज्यादा देर तक नहीं चला और सतीश की आर्थिक हालत दिनों दिन बिगडती चली गई.कुछ साल पहले यानि 2014 में सतीश का पैर उनके बाथरूम में फिसल गया जिसके कारण उनको स्पाइनल फ्रैक्चर हो गया. जिसके बाद उन्हें काफी समय तक अस्पताल भर्ती रहना पडा लेकिन, सतीश के पास अस्पताल को देने के लिए एक भी रुपया नहीं था. जिसके बाद उनकी मदद का जिम्मा एक सोशल ऑर्गनाइजेशन ने उठाया और उन्हें वृद्धाश्रम में भिजवा दिया.
हाल ही में पंजाबी सिंगर हरभजन मान सतीश को मिलने गये. जहाँ उनकी हालत देख कर हरभजन मान अपने आंसू गिरने से रोक नहीं पाए. आपको हम बता दें कि सतीश ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से ग्रैजुएशन किया है. इसके इलावा साल 2011 में पंजाबी चैनल PTC ने उन्हें बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा था. फिलहाल सतीश को पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है.