राजनीति
पठानकोट के जख्मी जवान ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कही अपने दिल की बात
दिल्लीः पठानकोट आतंकी हमले में गंभीर रुप से घायल एक सिपाही ने पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि, देश के वीर जवानों ने आखिर देश का बदला ले लिया। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकियों को उसका सबक सिखाने जाने के बाद उनके दिल को शुकुन मिला है। Pathankot survivor
पठानकोट हमले में घायल हुए थे रामालू (pathankot survivor) –
रामालू ने बताया कि जब मैंने उड़ी हमले के बारे में सुना तो मेरा खुन खौल उठा। मन में काफी गुस्सा था कि काश मैं उठ पाता और देश के दुशमनों से बदला ले पाता। पर मेरे साथियों ने पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह से इसका बदले लिया वो वास्तव में काबिले तारीफ है। मेरा सीना गर्व चौड़ा हो गया।
पठानकोट हमले में घायल रामालू पिछले 9 महिने से बिस्तर पर पड़े हुए हैं। जब उन्होंने उड़ी हमले की खबर सुनी तो वो काफी गुस्से में थे।