श्रीसंत का सर फोड़ना चाहता था ये पूर्व अफ्रीकी बॉलर, इंटरव्यू में किया खुलासा…
श्रीसंत भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है जिनकी आक्रामक गेंदबाजी से दुनिया के बड़े बड़े बल्लेबाज खौफ खाते थे। 2007 के टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, वर्ल्ड कप फाइनल में जोगिंदर शर्मा की आखिरी बॉल पर पाकिस्तानी बल्लेबाज मिसबाह-उल-हक की कैच पकड़ कर श्रीसंत ने नया कारनामा रच दिया था। लेकिन साल 2013 उनके लिए बेहद खराब रहा जब उनको आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया, इसके चलते श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया और इस प्रकार वो क्रिकेट से दूर हो गए। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज के ने श्रीसंत के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद वो फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज आंद्रे नेल ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत के बारे में एक इंटरव्यू में चौकाने वाली बात का खुलासा किया है। आंद्रे नेल ने एक इंटरव्यू कहा है कि उन्होंने एक बार मैच के दौरान श्रीसंत के सिर पर बल्ले से वार करने के बारे में सोचा था। ये बात 2006 की है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानेसबर्ग में एक टेस्ट क्रिकेट मैच खेला गया था। आपको बता दें कि इस मैच में श्रीसंत ने नेल की गेंद पर जोरदार छक्का मारा था और और बॉल सीधे दर्शकों में जाकर गिरी थी और छक्का मारने के बाद श्रीसंत काफी एक्साइटेड हो गए थे और बीच मैदान में ही पिच पर नाचने लगे थे। जिससे अफ्रीकी गेंदबाज आंद्रे नेल को बहुत गुस्सा आया।
एक इंटरव्यू में आंद्रे नेल ने कहा कि ‘मैंने जब श्रीसंत को आते हुए देखा था, तब मेरे दिमाग में ख्याल आया था कि मैं उसके सिर पर बल्ला मार दूं। सच बताऊं तो, तब मेरे दिमाग में यही बात चल रही थी। चाहे कोई भी बल्लेबाजी कर रहा हो, मुझे तब इस बात से कोई फर्क भी नहीं पड़ने वाला था। नेल ने इस वाकए को याद करते हुए बताया कि- ‘सच बताऊं तो मुझे याद नहीं है कि मैंने उसे क्या कहा था। लेकिन मैंने कभी उसे ऐसे नाचते हुए जश्न मनाते नहीं देखा था। जब आपकी गेंद पर कोई छक्का मारता है, तब बहुत गुस्सा आता है और आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है, लेकिन वह बहुत मजेदार पल था। मैं हमेशा से मैदान पर लड़ने के मूड में रहता था।
अगर इस मैच की बात करें तो यह टेस्ट मैच जोहांसबर्ग में खेला गया था पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में भारतीय टीम महज 249 बनाकर आउट हो गई थी जवाब में श्रीसंथ की आक्रामक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम भी महज 84 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत ने 236 रन बनाए और मैच में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 402 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में भी 278 रन पर सिमट गई और भारत ने मैच जीत लिया। इस मैच में श्रीसंत ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट हासिल किए थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे।