Interesting
Video: हाफिद सईद ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिये जिहादी तैयार किये।
भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कार्यवाही से बोखलाए जमात उद दावा चीफ़ हाफ़िज सईद ने भारत के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक करने की धमकी दी है। लेकिन काफी जिहादी (hafiz saeed jehadi) खो देने के बाद हाफिज के पास बहुत कम आतंकी बचे हैं और भारत की आक्रमकता को देखते हुए बाकि बचे आतंकियों में दहशत का माहौल है। इसलिए जमात उद दावा ने नए जिहादियों को भर्ती करना शुरू कर दिया है। भारत के खिलाफ की जाने वाली स्ट्राइक के लिए जमात उद दावा ने पाकिस्तान के अलग अलग कोनों से जिहादियों को चुन लिया है और साथ ही सभी का वीडियो भी जारी किया है।
यह वीडियो मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है ,
वीडियो का उद्देश्य किसी भी प्रकार का भ्रम पैदा करना नहीं है।
https://youtu.be/FiqZ5Ap1c-8