Trending

मनचाही नौकरी और आकर्षक सैलरी पानें के लिए अपनाएं ये सरल और अचूक उपाय, नहीं होंगे असफल

आज के समय में हर व्यक्ति को नौकरी की जरुरत पड़ती है। बिना नौकरी के वह अपनी जरूरतों को पूरा ही नहीं कर सकता है। यह जरुरी नहीं है कि हर व्यक्ति बड़ी-बड़ी कम्पनियों में ही नौकरी करे। हर व्यक्ति अपनी-अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी करता है। आज के इस आर्थिक युग में बिना धन-दौलत के कोई भी काम करना संभव नहीं है। धन-दौलत पानें के लिए नौकरी या व्यवसाय करना बहुत ही जरुरी है। हालाँकि हर व्यक्ति व्यवसाय नहीं कर सकता है, इसलिए नौकरी की तलाश करता है।

कई बार कुछ लोगों को बहुत अच्छी नौकरी मिल जाती है। जबकि इसके उलट कई बार बहुत काबिल लोगों को भी औसत दर्जे की नौकरी से काम चलाना पड़ता है। वह एक बेहतर और अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी की तलाश करते तो हैं, लेकिन उन्हें सफलता ही नहीं मिलती है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आप परेशान ना हों। ज्योतिष और वास्तु में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाकर आप आकर्षण सैलरी और मनचाही नौकरी पा सकते हैं।

मनचाही नौकरी और आकर्षक सैलरी पानें के लिए करें यह:

*- हिन्दू धर्म शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि जो लोग प्रतिदिन शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं, उसे लक्ष्मी जी का साथ मिलता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में किसी भी तरह के आर्थिक आभाव का सामना नहीं करना पड़ता है। शिवलिंग पर टूटे हुए चावल ना चढ़ाएं।

*- जब भी कहीं इंटरव्यू पर जाना हो, जानें से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना ना भूलें। इससे आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी।

*- जब भी इंटरव्यू पर जाना हो, सबसे पहले घर से निकलते ही गाय को आटा और गुड़ खिलाएं। उसके बाद ही इंटरव्यू पर जायें।

*- अगर घर में आप हनुमान जी का उड़ता हुआ चित्र रखते हैं तो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

*- जब भी इंटरव्यू के लिए आपको कमरे में बुलाया जाए कमरे में दाहिने पैर से ही प्रवेश करें। कमरे से निकलते समय बाएं पैर से ही बहार निकलें। ऐसा करने से आपको इंटरव्यू में सफलता मिलती है।

*- अपने बायोडाटा की एक कॉपी को हर रोज गनेश जी की मूर्ति या चित्र के सामने रखकर पूजा करें। उसके बाद उसे घर की उत्तरी दिशा में रख दें।

*- घर में श्रीराम रक्षास्त्रोत का पाठ करवाना बहुत ही शुभ होता है। ऐसा करके आपके जीवन की हर अशुभता को दूर कर सकते हैं।

*- हर रोज माता महाकाली की पूजा-अर्चना करें। जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

*- गरीब व्यक्तियों को समय-समय पर भोजन करवाएं। ऐसा करना आपके जीवन के सभी पापों को काटकर पुण्य में बदल देगा।

*- शनिवार के दिन किसी काले कुत्ते को दूध पिलाना आपका जीवन बदल सकता है।

*- लाल रंग के जूते या सैंडल पहने या सफ़ेद रंग के वस्त्र पहनें। इससे आपके जीवन में सकारात्मकता आती है।

*- महिलाओं को जहाँ तक संभव हो सके लाल रंग के आभूषणों का प्रयोग करन चाहिए।

*- जब भी घर से बाहर निकलें दायें सूंड वाले गणेश जी की प्रतिमा का दर्शन करें।

*- हर वृहस्पतिवार के दिन गाय को हरे रंग का चारा खिलाएं।

*- शाम के समय हर रोज नजदीकी शिवालय जाकर दीपदान करें।

Back to top button