Bollywood

‘पार्च्ड’ फेम एक्ट्रेस तनिष्ठा का ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में सांवले रंग का उड़ाया मजाक, छोड़ा शो

मुम्बईः अपनी एक्टिंग के बलबूते अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी को टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में रंगभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। उन्हें शो में बतौर मेहमान शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। तनिष्ठा ने बताया कि उनके रंग को लेकर उनका मजाक उड़ाया गया।

शो में की गई रंगभेदी टिप्पणियाँ –  

तनिष्ठा ने मंगलवार को इस शो के एपिसोड की शूटिंग में हिस्सा लिया। उन्होंने फेसबुक पर अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने लिखा कि यह एक ऐसा शो है जिसमें शामिल होने वाले मेहमानों को मजाक उड़ाया जाता है। यही इस शो का फॉरमेट है। तनिष्ठा ने बताया कि शो की शुरुआत ‘आपको जामुन बहुत पसंद होगा’ जैसी टिप्पणी से की गई।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस शो के बारे में जानकारी थी। उन्हें उम्मीद थी कि उनके सेलिबेट्री स्टेटस का मजाक उड़ाते हुए हास्य की स्थितियां पैदा की जाएंगी लेकिन उन्हें शो में यह भयावह अहसास हुआ कि इसमें ज्यादातर उनकी सांवली त्वचा का मजाक बनाया गया।

तनिष्ठा ने कहा एक घुटनभरा अनुभव  –

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर चुकी एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा कि मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं मुंबई में 2016 में नेशनल चैनल पर प्रसारित होने वाले एक प्रतिगामी (मैं इसे हास्य नहीं कह सकती) और शोर मचाते हुए रंगभेद को बढ़ावा देने वाले कॉमेडी शो में हूं।

तनिष्ठा ने इसे घुटनभरा अनुभव बताया और कहा कि आयोजकों से इस बारे में कहने पर उन लोगों ने साफ कह दिया कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि यहां उपहास उड़ाया जाने वाला है।

किसी की शारीरिक विशिष्टताओं का मजाक उड़ाने को अभिनेत्री हास्य मूल्यों का हिस्सा नहीं मानती। उन्होंने देश में रंग के प्रति व्याप्त पूर्वाग्रह की ओर संकेत करते हुए कहा कि देश में गोरेपन की क्रीम की धड़ल्ले से बिक्री होती है और गोरे लोगों को नौकरी से लेकर शादी और हर जगह ज्यादा महत्व दिया जाता है।

अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पाच्र्ड’ का जिक्र करते हुए तनिष्ठा ने कहा कि फिल्म की टीम लिंग, शरीर, त्वचा, कामुकता और जाति के बारे में कई बातों को अभिव्यक्त करती है।

Back to top button