चंद्र ग्रहण की छाया 4 राशियो पर 16 साल बाद दुर्लभ संयोग होगी धन वर्षा
इस संसार में हर व्यक्ति धनी होना चाहता है और धनी होने के लिए वह न जाने कितने प्रयास भी करता है!और प्रत्येक व्यक्ति इस संसार में सुखी होना चाहता है!हमारे हिन्दू समाज में ऐसा माना गया है कि ज्योतिष शास्त्र का बहुत ही महत्त्व होता है!जिसके अनुसार हर व्यक्ति पर ग्रहों और ग्रहों से सम्बंधित राशियों का भी प्रभाव पड़ता है!ग्रहों के परिवर्तन के साथ साथ ही व्यति जी राशि से सम्बंधित होता है उनका असर उन व्यक्तियों पर पड़ता है!और इन्ही कारणों से मनुष्य के जीवन में उतार चढाव भी आते है!और व्यक्तियों को या तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है या सुख का सामना करना पड़ता है!
आज हम आपको इसी के सम्बन्ध में आपको एक ऐसी ही बात बताने जा रहे है!जैसा की आपसभी लोग जानते है कि नया साल आ गया है!और ज्योतिष गाड़ना के अनुसार २०१८ में दो चन्द्र ग्रहण पड़ेगे!आपको बता दे कि ज्योतिष के अनुसार ३१ जनवरी को पहला चन्द्र ग्रहण दिखाई देगा!और उसके बाद दूसरा चन्द्र ग्रहण २७ जुलाई को ही दिखाई देगा!आपको हम जानकारी के लिए बता दे कि ३१ जनवरी २०१८ को खग्रास चन्द्र ग्रहण पड़ेगा जब सूर्य और पृथ्वी की छाया से चन्द्रमा का पूरा या आंशिक भाग ढक जायेगा!
तो उसे चन्द्र ग्रहण कहते है!आपको बता दे की चन्द्र ग्रहण पूर्णिमा की रात को ही होता है!और वह दो तरह से ही नजर आता है!पूरा चन्द्रमा ढकने से सर्वग्रास चंद्रग्रहण और आंशिक रूप से धक् जाने पर खंडग्रास चंद्रग्रहण पड़ता है!आपको आज हम बताने जा रहे है कि किन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा!लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि किन चार राशियों को २०१८ में धन लाभ होगा !जो कि हम आपको सूर्य राशिफल के अनुसार बताने जा रहे है!
बृष राशि- धन के मामले में नया साल कोई खास बदलाव नहीं लेकर आया है!साल के मध्य में सकारात्मक फल मिल सकता है!भूमि आदि में बिलकुल भी निवेश भी न करे!बाहरी सोर्सो द्वारा धन प्राप्त हो सकता है!
मिथुन राशि- धन सम्बन्धी काम करते समय विशेष ध्यान रखे!वरना नुक्सान हो सकता है!इस साल आमदनी से ज्यादा खर्चे हो सकते है!फिर भी धन की प्राप्ति हो सकती है
सिंह राशि- इस साल आप भी खर्चे पर कात्रोल करे जहाँ जरुरत हो वाही खर्चे करे क्यों कि इस साल लाभ कमाने से ज्यादा अवसर आप को नहीं मिलेगे!आप बचत अवश्य करे!लेकिन आकस्मिक धन लाभ अवश्य होगा!
कुम्भ राशि- इस साल कुम्भ राशि के लोगो के लिए खर्चे में बढ़ोत्तरी होगी न चाहते हुए अनावश्यक रूप से खर्चे बढ़ सकते है!कही से धन लाभ मिल सकता है!